Header Ads Widget

42 बिहार बटालियन एनसीसी की 10 दिवसीय ट्रेनिंग प्रारंभ।





  • 42 बिहार बटालियन एनसीसी की 10 दिवसीय ट्रेनिंग प्रारंभ।                                                       
  • गोपाल नारायण सिंह यूनिवर्सिटी जमुहार में 30 अप्रैल तक चलाया जाएगा शिविर.

42 बिहार बटालियन एनसीसी सासाराम के तत्वावधान में गोपाल नारायण सिंह यूनिवर्सिटी जमुहार में 21 अप्रैल से 30 अप्रैल 2025 तक 10 दिवसीय शिविर ( कंबाइंड एनुअल ट्रेनिंग कैंप ll ) चलाया जा रहा है बीते सोमवार के दिन कैंप में आए हुए सभी कैडेटों का फ्रॉम जांच पड़ताल बटालियन के सिविल क्लर्क के द्वारा कैंप में रहने की अनुमति दी गई उसके बाद मंगलवार को ओपनिंग सत्र का उद्घाटन बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल धर्मेंद्र सिंह मलिक एवं लेफ्टिनेंट कर्नल अनूप कुमार के द्वारा किया गया। 





कैंप कमांडेंड कर्नल धर्मेंद्र सिंह मलिन के कैडेटों को संबोधित करते हुए कहा कि, एनसीसी कैडेटों में चरित्र, साहचर्य, अनुशासन, नेतृत्व, धर्मनिरपेक्षता, निस्वार्थ सेवा भाव आदि गुण होने चाहिए. ऐसे में एनसीसी कैडेटों में समाये हुए उक्त गुणों का संचार करता है. यह वह संगठित प्रशिक्षित युवाओं का एक मानव संसाधन है, जो विकट परिस्थितियों में प्रत्येक क्षेत्र में नेतृत्व प्रदान कर देश की सेवा के लिए तत्पर रहता है. 





ये बातें एनसीसी कैंप कमांडेंट कर्नल धर्मेंद्र सिंह मलिक ने बताई. उन्होंने कहा कि कैंप में कैडेटों को भिन्न-भिन्न प्रकार का प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसमें ड्रिल, व्याख्यान खेलकूद, नृत्य, गायन, पेंटिंग, सामान्य ज्ञान, ऑब्स्टिकल ट्रेनिंग इसके साथ ही फायरिंग, बाहर से आये हुए गेस्ट लेक्चर एवं प्रतियोगिता भी करायी जायेगी, साथ ही गोपाल नारायण सिंह यूनिवर्सिटी के कैडेटों को रैंक लगाकर प्रमोट किया गया कैडेट पुरुषोत्तम कुमार को सीनियर अंडर ऑफिसर कैडेट सुमंत मौर्य को अंडर ऑफिसर बनाया गया ।





मौके पर लेफ्टिनेंट कर्नल अनूप कुमार लेफ्टीनेंट डॉo मयंक कुमार , थर्ड ऑफिसर माला सिन्हा , सूबेदार मेजर उमेश कुमार , सूबेदार संजय कुमार सिंह , अवधेश कुमार , नायब सूबेदार परसाराम जीoसीoए , लक्ष्मी कुमारी बीसीए रौशन कुमार के साथ साथ आर्मी स्टाफ भी शामिल रहे ।