पालीगंज संवाददाता -नितीश कुमार
पालीगंज प्रखंड क्षेत्र के नदहरी कोदहरी पंचायत के करौती से किंजर तक सोभायात्रा के साथ नगला मोड़ स्थित स्मारक पर संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब माल्यार्पण किया।
इस मौके पर बाबा साहब के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लेते हुए, समाजिक कार्यकर्ता मनिषा यादव ने कहा कि बाबा साहब अम्बेडकर भारत में वर्गहीन और वर्णहीन समाज के पक्षधर थे। सामाजिक समरसता उनका अभिष्ट था, जबकि सबको न्याय उनका ध्येय था। बाबा साहेब एक समाज सुधारक भी थे। भारत को लिखित संविधान बाबा साहब ने ही दिया, जिसमें सूक्ष्म से सूक्ष्म बातों का भी ध्यान रखा गया है अनेक कार्यकर्ता ने चित्र पर पुष्प अर्पित किया ।
ईस मौके पर मौजूद जनेश्वर दास, अखिलेश दास,लक्ष्मण दास, दिनेश साव, बिरबल कुमार, रंजीत कुमार उर्फ शेषनाग, संतोष कुमार,गोहन दास, नागेश्वर दास, मुकेश विधार्थी,समेत कई लोग मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.