पटना। होली के अवसर पर हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन दिनांक 12
मार्च 2025 को स्थानीय श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल, उत्तरी गॉधी मैदान, पटना में रात्रि 7.00 बजे से किया जा रहा है।
शाखा अध्यक्ष श्री शशि गोयल ने बतलाया कि हास्य कवि सम्मेलन हमारी सांस्कृतिक प्रस्तुति है, जिसे पटना वासियों द्वारा काफी पसन्द किया जाता है। इस वर्ष भी देश के चुने हुए हास्य, व्यंग्य, गीत एवं वीर रस के चोटी के कवियों को पटनावासियों के मनोरंजन के लिए आमंत्रित किया गया है।
कार्यक्रम संयोजक आशीष आदर्श ने जानकारी दी की हास्य कवि सम्मेलन के कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु आयोजन समिति का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि होली के अवसर पर आयोजित होने वाले हास्य कवि सम्मेलन का पटनावासी पूरे वर्ष इन्तजार करते हैं।
कार्यक्रम सह–संयोजक राकेश कुमार अग्रवाल (बंसल) ने जानकारी दी कि प्रख्यात हास्य सम्राट श्री संदीप भोला (दिल्ली) श्री अरूण जेमनी (हरियाणा), श्री हेमन्त पाण्डे (कानपुर), श्री शम्भू शिखर (दिल्ली) एवं श्रीमती सपना सोनी (राजस्थान) हास्य कवि सम्मेलन पधार रहे है।
ख़बर से संबंधित वीडियो देखें 👆🏼
शाखा मंत्री सुनील मोर ने बतलाया कि हमारी शाखा के द्वारा जनसेवा के साथ-साथ सांस्कृतिक एवं साहित्यिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है।
कोषाध्यक्ष दिलीप मित्तल ने जानकारी दी कि Lucky Ready Mix Concrete, BMW Ventures Limited, Nature Moulded Furniture. . KS College Of Professional Education के सहयोग से कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। निवर्त्तमान अध्यक्ष अंजनी कुमार सुरेका ने कहा कि कवि सम्मेलन हमारी साहित्यिक प्रस्तुती है। उन्होंने कहा कि लगातार 42 वें वर्षो से हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।
शाखा उपाध्यक्ष रंदीप झुनझुनवाला ने बताया कि विभिन्न वर्गों के लोगों के बीच सामान्जस्य स्थापित करने एवं आपसी मेल-मिलाप एवं होली की शुभकामना देने हेतु इस कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है।
संवाददाता सम्मेलन में सर्वश्री शम्भू अग्रवाल, नवीन टिवडेवाल
सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे।