पालीगंज संवाददाता - नितीश कुमार
पालीगंज विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तोरणी के
युवाओं ने समाज में भाईचारा और एकता दिखाते हुए होली के अगले दिन बसीऔरा के शाम युवाओं ने मटकी फोड़ प्रतियोगिता रखी, गांव के करीब दो दर्जन युवाओं ने प्रतियोगिता में भाग लिया मटकी फोड़ प्रतियोगिता मुख्य आकर्षण रही। युवाओं ने बार-बार मटकी फोड़ने का प्रयास किया। काफी प्रयास के बाद मटकी टूटी,मटकी टूटने पर रंग बिखर गया। युवाओं ने होली के पारंपरिक गीतों और डीजे संगीत पर जमकर नृत्य किया।
करीब दो घंटे चले इस प्रतियोगिता कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गांव के लोगों के साथ साथ आस पास के गांवों के लोग शामिल हुए। वहीं प्रतियोगिता के मटकी फोड़ने वाले विजेता को नगद इनाम एवं मेडल देकर जोरदार स्वागत किया गया, वहीं पुरे टीम को बारी बारी से सभी को माला पहनाकर सम्मानित किया गया,विजेता को मेडल देकर सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम के उद्घाटन कर्ता राजेश कुमार शर्मा ने युवाओं को कहां कि आप सभी के प्रयासों से आज यह कार्यक्रम सफल हुआ है इस लिए आप सभी को बहुत बहुत धन्यवाद एवं आभार जताया, इस कार्यक्रम में उपस्थित रामकुमार प्रसाद,मलह मांझी, एवं कार्यक्रम का संचालन करता कंचन कुमार, रबी कुमार, बिन्दु कुमार, श्रवण कुमार,सुरज कुमार, दशरथ कुमार इत्यादि के साथ साथ गांव वाले का काफी सहयोग रहा ।