Header Ads Widget

बिहार में आई टी (IT) एवं AI के समन्वय से होगी प्रगति - श्री कृष्ण कुमार मंटू




पटना। श्री कृष्ण कुमार मंटू, माननीय मंत्री, सूचना प्रावैधिकी विभाग, बिहार सरकार ने 10 मार्च 2025 को सी-डैक पटना का दौरा किया। सी-डैक पटना के निदेशक, श्री आदित्य कुमार सिन्हा जी ने माननीय मंत्री जी को केंद्र की स्थापना के बाद से स्थापित किए गए विभिन्न वर्टिकल लैब्स के बारे में जानकारी दी, जिनमें साइबर सुरक्षा और फॉरेन्सिक्स लैब, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस लैब, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, ड्रोन टेक्नोलॉजी लैब, और क्वांटम कंप्यूटिंग लैब शामिल हैं। निदेशक महोदय ने उन्हें केंद्र में चल रहे अनुसंधान के बारे में जानकारी दी, जिनमें डिजिटल ट्विन, रैंसमवेयर अनुसंधान, ड्रोन टेक्नोलॉजी, क्वांटम कम्प्यूटिंग, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, फ्लड प्रिडिक्शन एवं डिजास्टर रिलीफ, फैकल्टी विकास कार्यक्रम, आईटी ऑडिटिंग, शिक्षा और जागरूकता जैसी परियोजनाएँ शामिल हैं। निदेशक द्वारा माननीय मंत्री जी को परम बुद्ध सुपर कम्प्यूटिंग फैसिलिटी भी दिखाई गई जिसका उपयोग देश की बड़ी रिसर्च लेबोरेट्रीज के अलावा सेना भी करती है।





निदेशक महोदय ने मंत्री जी को "आरोहन बिहार" परियोजना के बारे में भी बताया। यह परियोजना छात्रों और पेशेवरों के लिए अत्याधुनिक तकनीकी क्षेत्रों में शिक्षा, जागरूकता और प्रशिक्षण से संबंधित विभिन्न मॉड्यूल्स को लागू करने, एवं बिहार के युवाओं को सूचना एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में नए रोजगारों का अवसर प्रदान करने में मदद करेगी। निदेशक महोदय ने कहा कि वे इस परियोजना को माननीय मंत्री जी की मदद से बिहार के समग्र विकास के लिए लॉन्च करने की योजना बना रहे हैं। इस परियोजना का उद्देश्य बिहार के सभी जिलों में प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करना है, जो बिहार के युवाओं को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने में मदद करेगा। निदेशक महोदय ने "आरोहन बिहार" परियोजना को तकनीकी रूप से सशक्त बिहार के लिए मिशन-मोड रूप में प्रस्तुत करने की बात रखी।





माननीय मंत्री जी ने सी-डैक पटना में उन्हें आमंत्रित करने के लिए आभार प्रकट करते हुए कहा की वे सी-डेक द्वारा की गई रिसर्च का भरपूर सहयोग भी करेंगे एवं भरपूर उपयोग भी करेंगे | उन्होंने व्यक्त किया कि सी-डैक पटना द्वारा सिर्फ पांच वर्ष में अति उत्तम रिसर्च की गई है। संस्थान द्वारा दिखाये गए रोड-मैप पर बिहार सरकार सहयोग भी करेगी, और उनके तकनीकी के क्षेत्र में बनाए गए समाधानों का उपयोग भी बिहार के समुचित विकास के लिए करेगी | माननीय मंत्री जी ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के दृढ़ संकल्प, विकसित भारत एवं विकसित बिहार, एवं माननीय मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार जी के सात निश्चय के साथ सी-डेक को समन्वय बिठाने की बात की | माननीय मंत्री जी ने अपने भाषण में बताया कि सी-डैक पटना बिहार में तकनीकी विकास और क्षमता निर्माण में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्होंने सी-डैक पटना द्वारा हाल ही में आयोजित किए गए अत्याधुनिक सम्मेलनों एवं कार्यशालाओं के बारे में भी बात की, जिनमें रैंसमवेयर, बौद्धिक संपत्ति (IP) और कृषि प्रौद्योगिकी जैसे महत्वपूर्ण विषय शामिल थे। 




इस दौरान उन्होंने सी-डैक पटना के वैज्ञानिकों से संवाद किया, जिनमें डॉ. कुणाल अभिषेक (एचओडी, साइबर सुरक्षा), कमांडर विवेक कुमार यादव (एचओडी, साइबर फिजिकल सिस्टम्स), साकेत कुमार झा (वैज्ञानिक - डी), निशांत शेखर (वैज्ञानिक - डी), आसिम आनंद (वैज्ञानिक - सी), अमरजीत शर्मा (वैज्ञानिक - सी), और गौरव कुमार (वैज्ञानिक - सी), एवं सोनल प्रिया कमल शामिल थे। माननीय मंत्री ने STPI, पटना के अतिरिक्त निदेशक श्री राजीव कुमार एवं श्री प्रभात कुमार, अध्यक्ष भारत चैंबर ऑफ कॉमर्स के साथ भी बिहार में सूचना एवं प्रौद्योगिकी के विषय पर गहन चर्चा की।