उ0प्र0 शासन की मंशा के अनुरूप वर्तमान में लावारिस/ लादावा वाहनों की नीलामी हेतु चलाये जा रहे आपरेशन क्लीन अभियान के अन्तर्गत श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे लखनऊ उ0प्र0 के आदेशानुसार, श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक लखनऊ के निर्देशन व श्रीमान पुलिस अधीक्षक रेलवे के पर्यवेक्षण में आज दिनांक 17.02.2025 को थाना जीआरपी हाथरस सिटी जनपद हाथरस पर काफी समय से खड़े हुए धारा 207 एमवी एक्ट में सीजशुदा लादावा 09 वाहनों (मोटर साइकिल) की नीलामी श्रीमान उपजिलाधिकारी हाथरस महोदय की अध्यक्षता में थाना जीआरपी हाथरस सिटी पर नियमानुसार करायी गयी।
नीलामी प्रक्रिया में कुल 14 बोली कर्ता उपस्थित हुए। कुल 09 वाहनों का ARTO मूल्यांकन 32400/- रुपये निर्धारित था। जिसकी कुल बोली 43500/- रुपये इकरा ट्रेडर्स, इकरार कुरैशी पुत्र अब्दुल हमीद निवासी मधूगढ़ी थाना कोतवाली हाथरस जनपद हाथरस द्वारा लगायी गयी। नियमानुसार नीलामी की प्रक्रिया पूर्ण कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।
नीलामी प्रक्रिया में उपस्थित अधिकारी/ कर्मचारीगण-
1.श्रीमान नजमुल हसन नकवी, पुलिस उपाधीक्षक रेलवे आगरा ।
2.श्री अरविन्द आर्य, थानाध्यक्ष जीआरपी हाथरस सिटी
3.हैडमोहर्रिर 540 चन्द्रकिशोर, थाना जीआरपी हाथरस सिटी
मीडिया सैल
जीआरपी अनुभाग आगरा