Header Ads Widget

लोक पंच का स्थापना दिवस मनाया गया,सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी हुआ आयोजन




पटना। आज दिनांक 27 फरवरी, 2025 को लोक पंच के स्थापना दिवस पर लोक पंच के कार्यालय पूर्णिमा अपार्टमेंट, सालिमपुर अहरा, रोड नंबर 1, पटना–3 में संध्या 5:30 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन गया, जिसमें अभिषेक राज, दीपा दीक्षित, उर्मिला, अरविंद कुमार और राम प्रवेश ने विघ्न विनाशक गणपति नाथ, शिव कैलाश के वासी, बाबा हरिहरनाथ, सिया चलली अवधिया तथा सोहर गीत गाए। 




उपस्थित कलाकारों में कृष्ण देव, अजीत कुमार, रोहित कुमार, हर्ष आनंद, रजनीश पांडे आदि कलाकार उपस्थित रहे।




अतिथियों के रूप में ऋषि पांडे, कुमारी आरती एवं धर्मवीर सिंह उपस्थित थे। इन्होंने कार्यक्रम का आनंद लिया और गीतों की सराहना की। अंत में केक काटकर कार्यक्रम का समापन किया गया। इसके बाद प्रेमचंद रंगशाला में भी इस कार्यक्रम को आयोजित किया गया।

मनीष महिवाल 
सचिव 
लोक पंच 
9304858403

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ