पटना, स्वामी विवेकानन्द स्मारक प्रबंधक समिति, बिहार ने अपने कार्यालय, शिवपुरी ( नव चेतना पथ ) अनिशाबाद पटना में स्वामी विवेकानन्द की जयन्ती धूमधाम से आयोजित किया। इस अवसर पर विवेकानन्द केन्द्र कन्या कुमारी, शाखा, पटना के श्री राम कृपाल कुमार जी ने मंत्रोचारण कर स्वामी विवेकानन्द के चित्र पर पुष्पांजलि किया तथा उपस्थित बिहार राढ़ीय समाज कल्याण समिति, पटना के अध्यक्ष, श्री राजेन्द्र प्रसाद सिन्हा (राजन) एवं महासचिव, जयन्त कुमार, वरीय सदस्य, श्री आशीष चन्द्र सिन्हा ने पुष्प अर्पित किये। आयोजित समारोह में गणमान्य लोगों ने स्वामी जी के व्यक्तित्व एवं कृतव्य का स्मरण किया। इस अवसर पर श्री निरंजन कुमार दास ने स्वागत- गान और ईश प्रार्थना गाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया ।
इस अवसर पर " स्वामी विवेकानन्द स्मारक प्रबंधक समिति के महासचिव, प्रकाश कान्त पंकज ने स्वामी विवेकानन्द जी के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए अपने सम्बोधन बताया कि देश के करोड़ों युवा स्वामी विवेकानन्द को अपना आदर्श मानते हैं । उनके मार्गदर्शन से युवा अपने जीवन में अपनाकर लोग सफलता की दिशा में अग्रसर हो रहे हैं। लेकिन खेद व्यक्त करते हुए श्री पंकज ने बताया कि बिहार की धरती पर स्वामी विवेकानन्द की स्मृति में कहीं भी स्मारक नहीं है ।
विगत कई वर्षों से "स्वामी विवेकानन्द स्मारक भवन" स्थापना की मांग बिहार सरकार, नगर विकास विभाग के पास लंवित है। उक्त स्थल पर अनौपचारिक रूप से भूतपूर्व मंत्री श्री अश्विनी कुमार चौबे, नगर विकास विभाग द्वारा आधारशिला भी रखा गया है।ज्ञातव्य है कि दिनांक 09.06.2009 को माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी द्वारा प्रत्येक वर्ष 12 जनवरी को स्वामी विवेकानन्द की जन्म जयन्ती राजकीय समारोह में मनाये जाने का निर्णय लिया गया है।किया।कार्यक्रम का समापन श्री आशीष चन्द्र सिन्हा ने धन्यवाद ज्ञापित कर किया।



0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.