- बिहार में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन हमारी एकजुटता, प्रतिबद्धता और सुशासन की यात्रा का प्रतीक: नीरज कुमार
- राजद की सरकार ने बिहार को पिछड़ेपन, भ्रष्टाचार और गुंडाराज की ओर धकेला था: भाजपा प्रवक्ता नीरज कुमार
- एनडीए के नेतृत्व में बिहार हर क्षेत्र में नए मापदंड स्थापित कर रहा : राजेश सिंह
- एनडीए विचारधारा, नीति और जनसेवा पर आधारित : श्याम सुंदर शर्मा
पटना, 10 जनवरी। बिहार के बगहा और पश्चिम चंपारण जिला में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर आज एनडीए घटक दलों के प्रदेश प्रवक्ताओं ने पत्रकारों के साथ वार्ता की। इस दौरान प्रवक्ताओं ने जहां केंद्र और प्रदेश सरकार के विकास कार्यों को रेखांकित किया, वहां साफ लहजे में यह भी कहा कि राजद की सरकार ने बिहार को पिछड़ेपन, भ्रष्टाचार और गुंडाराज की ओर धकेला था।
बगहा में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए जदयू के प्रवक्ता और विधान पार्षद नीरज कुमार ने कहा कि बिहार में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन हमारी एकजुटता, प्रतिबद्धता और सुशासन की यात्रा का प्रतीक है। एनडीए का हर कार्यकर्ता हमारी रीढ़ है और यह गठबंधन एक बड़े परिवार की तरह है, जहाँ हर सदस्य को न केवल सम्मान मिलता है, बल्कि सशक्त बनाने के लिए सभी संसाधन और अवसर भी प्रदान किए जाते हैं।
उन्होंने कहा कि 2005 में बिहार की जनता ने राजद के कुशासन, अराजकता और भ्रष्टाचार से मुक्ति पाने के लिए एनडीए को चुना था। उस समय 'सुशासन' केवल एक सपना था, लेकिन एनडीए ने इसे हकीकत में बदलकर दिखाया। आज बिहार विकास के पथ पर मजबूती से आगे बढ़ रहा है।
उन्होंने जोर देकर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास' और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 'सात निश्चय' ने बिहार को विकास के नए आयाम दिए हैं। हमारा यह लक्ष्य है कि 2025 के विधानसभा चुनाव में एनडीए 225 से ज्यादा सीटें जीतकर एक बार फिर इतिहास रचने की है।
भाजपा के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि राजद की सरकार ने बिहार को पिछड़ेपन, भ्रष्टाचार और गुंडाराज की ओर धकेला था। आरजेडी का शासनकाल बिहार के लिए एक काला अध्याय था, जिसे जनता ने 2005 में खत्म कर दिया। हम यह विश्वास दिलाते हैं कि राजद को फिर से सत्ता में आने का मौका नहीं मिलेगा।
इधर, लोजपा (रा) के प्रवक्ता राजेश सिंह ने कहा कि आज एनडीए के नेतृत्व में बिहार हर क्षेत्र में, चाहे वह शिक्षा हो, स्वास्थ्य हो, कृषि हो, या उद्योग- नए मापदंड स्थापित कर रहा है। 'नीतीश के निश्चय और मोदी है तो मुमकिन है' के साथ बिहार न केवल आत्मनिर्भर बन रहा है, बल्कि पूरे देश में मिसाल कायम कर रहा है।
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रवक्ता श्याम सुंदर शरण ने कहा कि यह गठबंधन विचारधारा, नीति और जनसेवा पर आधारित है। एनडीए का हर कार्यकर्ता हमारे लिए परिवार का हिस्सा है। यह एक ऐसा मंच है जहाँ हर आवाज को सुना जाता है, हर सपने को संजोया जाता है, और हर मेहनत को सम्मान दिया जाता है। बगहा को राजस्व जिला बनाने का काम भी चल रहा है। अभी हाल में मुख्यमंत्री जब पश्चिम चंपारण आए तो सौगातों की बौछार कर दिए।
इधर, रालोमो के प्रवक्ता और महासचिव रामपुकार सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डिस्ट्रिक्ट इमरजेंसी रिस्पॉन्स फैसिलिटी-सह-ट्रेनिंग सेंटर का उद्घाटन किया तथा अन्य योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया। उन्होंने ज़िले में विभिन्न विकास परियोजनाओं के 172 करोड़ रुपये की लागत की 41 योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने थारू टोला घोटवा क्षेत्र में भ्रमण के दौरान स्थानीय लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनी और उसके यथाशीघ्र समाधान हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए।
इधर, पश्चिम चंपारण में भी जदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार, भाजपा के प्रवक्ता कुंतल कृष्णन, लोजपा (रा) के राजेश सिंह, हम के श्याम सुंदर शरण और रालोमो के रामपुकार सिंह ने भी संयुक्त प्रेस वार्ता की। वक्ताओं ने एक स्वर में दावा करते हुए कहा कि आगामी चुनाव में फिर से नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनेगी।
प्रवक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार की नजरें बिहार पर इनायत हैं। हाल ही में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ज़िले में विभिन्न विकास परियोजनाओं के 172 करोड़ रुपये की लागत की 41 योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। पश्चिम चंपारण जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत 1,69,224 लाभार्थियों और पूर्वी चंपारण जिले में 2,01,456 लाभार्थियों को पक्का घर मिला है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में पेश किए गए भारत के बजट में बिहार को 58,900 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की गई है।
पश्चिम चंपारण के कुमारबाग और बक्सर के नवानगर में मल्टी सेक्टर स्पेशल इकनॉमिक जोन (SEZ) को मंजूरी मिल गई है।

0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.