Header Ads Widget

पूर्णिया (बिहार) में सिविल एयरपोर्ट निर्माण कार्य को लेकर शिलान्यास की तिथि निर्धारित करने पर की गई चर्चा।


दिल्ली में आज मैंने मा० नागर विमानन मंत्री, भारत सरकार श्री किंजरापू राममोहन नायडू जी से मुलाकात की। इस दौरान मैंने उनसे पूर्णिया (बिहार) में सिविल एयरपोर्ट निर्माण कार्य को लेकर शिलान्यास की तिथि निर्धारित करने पर चर्चा की।

मैंने माननीय मंत्री जी से आग्रह किया कि उनके कुशल नेतृत्व और निर्देशन में पूर्णिया एयरपोर्ट का निर्माण कार्य प्रारंभ हो पाया है, जो इस क्षेत्र के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा। मेरा विनम्र सुझाव है कि जनवरी 2025 में अपनी सुविधानुसार शिलान्यास के लिए तिथि निर्धारित करें, ताकि यह ऐतिहासिक कार्यक्रम संपन्न हो सके।

मैं मंत्री जी का आभार व्यक्त करता हूं और पूर्णिया के लोगों के विकास की दिशा में उनके निरंतर सहयोग की आशा करता हूं। साथ ही पूर्णिया की जनता की ओर से आभार व्यक्त करता हूं।

#PurniaAirport 
#CivilAviation 
#Development 
#MeetingWithMinister