Header Ads Widget

एपीएचसी तेनुआही में हुआ रोगी कल्याण समिति का गठन



लदनियां। प्रखंड के तेनुआही स्थित एपीएचसी में शुक्रवार को प्रखंड प्रमुख प्रमिला देवी की अध्यक्षता में एक विशेष बैठक हुई। सीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुमार अमन की उपस्थिति में आयोजित इस बैठक में विभागीय नियमानुसार एपीएचसी की देख रेख हेतु दो कमिटी क्रमश शाशी निकाय और कार्यकारिणी कमिटी का गठन किया गया। जिस कमिटी में प्रखंड प्रमुख प्रमिला देवी और पंचायत समिति सदस्य कौशल किशोर के साथ अन्य सदस्य शामिल हुए। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने रोगी कल्याणार्थ 15 प्रस्ताव को मंजूरी दिया।