- विद्युत कार्यपालक अभियंता अमरपुर के द्वारा किया गया करोड़ो रूपये का गबन.
- विद्युत कार्यपालक अभियंता अमरपुर के द्वारा किया गया करोड़ों रुपए का गबन बिना सील बिट निकले ही कर दिया भुगतान
सुभाष कुमार विद्युत कार्यपालक अभियंता अमरपुर द्वारा करोड़ो रुपये क़ी अवैध निकासी का मामला उजागर हुआ है। मुख्यमंत्री नितीश कुमार क़ी महत्वाकांक्षी योजनाओं में स्मार्ट मीटर भी शामिल है परन्तु इस स्मार्ट मीटर योजना पर भी कुछ विभागीय पदाधिकारी ग्रहण लगाने पर लगे हुए है ताज़ा मामला विद्युत विभाग अमरपुर से जुड़ा हुआ है जहाँ सुभाष कुमार विद्युत कार्यपालक अभियंता द्वारा विभागीय दिशा निर्देशों क़ी खुले आम अवहेलना क़ी गयी है स्मार्ट मीटर लगाने से पहले पुराने डिजिटल मीटर को उपभोक्ताओं के परिसर के अंदर से दरवाजे पर लगाना था। जिसमें प्रति मीटर एक सील बीट क़ी आवश्यकता होती है परन्तु इनके द्वारा अपने पद का दुरूपयोग करते हुए जितना सील बिट का MRT भागलपुर से निकासी हुआ था उस सील बिट से दोगुना से भी अधिक संख्या में मीटर को ( DOOR BELL ) पर Shift दिखाकर करोड़ो रूपये का गबन कर लिया गया जिसमें क़ी ठेकेदार से बहुत बड़ी रकम जो करोड़ो में है जो क़ी सुभाष कुमार ने कमीशन के तौर पर लिया है।
मामला प्रकाश में आने के बाद इनके द्वारा लीपा -पोती किया जा रहा है और सार्वजनिक तौर पर इनके द्वारा बोला जाता है कि विद्युत अधीक्षण अभियंता भागलपुर और पूर्व विद्युत अधीक्षण अभियंता गौरव पाण्डेय मेरे बहुत खास है ये लोग किस दिन काम आएंगे अब देखना होगा कि इनके ऊपर मुख्यालय स्तर से किया कारवाई हो पाएगी या फिर रूपये और पैरबी के बल पर सिर्फ फाइलों में सिमट कर रह जाएगी। विद्युत आपूर्ति अंचल भागलपुर अंतर्गत सभी विद्युत आपूर्ति प्रमंडल का लगभग यही हाल है अगर सही तरीके से जाँच कि जाए तो और भी कई पदाधिकारी रडार पर आ जायेंगे।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.