Header Ads Widget

महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी द्वारा EDU Connect 2024 - Innovating the future together नामक कार्यक्रम का आयोजन किया



पटना। महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी द्वारा पटना के लेमन ट्री होटल में रविवार को EDU Connect 2024 - Innovating the future together नामक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस मौके पर यूनिवर्सिटी के पदाधिकारियों समेत शिक्षा जगत के कई लोग मौजूद रहे ।

कार्यक्रम के उद्घाटनकर्ता मेघालय के पूर्व राज्यपाल माननीय गंगा प्रसाद रहे, वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिहार के पूर्व डीजीपी सुरेश कुमार भारद्वाज थे।

ख़बर से संबंधित वीडियो यहां पर देखें 👆🏿 


कार्यक्रम के गेस्ट ऑफ हॉनर पटना की मेयर श्रीमती सीता साहू, पद्मश्री विमल जैन, डॉ अनिल सुलभ, प्रोफेसर डॉ. आर पी. सिंह रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत महर्षि यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर कॉरपोरेट अफेयर्स डॉ रतीश गुप्ता द्वारा स्वागत भाषण, बच्चों की गणेश वंदना प्रस्तुति, और दीप प्रज्वलन कर की गई। साथ ही शिवम यादव द्वारा महर्षि यूनिवर्सिटी और महर्षि संस्थान की आने वाली दो नई यूनिवर्सिटी अयोध्या में महर्षि महेश योगी रामायण विश्वविद्यालय और कानपुर में महर्षि महेश योगी अंतर्राष्ट्रीय कृषि विश्वविद्यालय के बारे में बताया गया ।

इस मौके पर पूर्व राज्यपाल गंगा प्रसाद जी ने शिक्षा जगत के लिए इस तरह के कार्यक्रमों को बहुत ही महत्वपूर्ण बताया जिसके जरिए शिक्षा जगत में क्रांति जारी बदलाव लाए जा सकते हैं वहीं मुख्य अतिथि सुरेश कुमार भारद्वाज ने शिक्षाविदों को एक छत के नीचे लाने के लिए महर्षि यूनिवर्सिटी की सराहना की और कहा कि ज्ञान के प्रसार के लिए बौद्धिक चिंतन बहुत आवश्यक है जो काम महर्षि यूनिवर्सिटी ने इस कार्यक्रम के जरिए बखूबी किया है। 

मेयर पटना सीता साहू ने भी शिक्षाविदों से मिलकर प्रसन्नता जाहिर की और कहा कि बिहार की तरक्की यहां के युवाओं की उच्च शिक्षा में छुपी हुई है, जिसे पूरा करने के लिए शिक्षाविदों को और भी नए तरीके से सोचने की आवश्यकता है। 

कार्यक्रम में शिक्षा जगत के तमाम नाम मौजूद रहे और इस कार्यक्रम को सफल बनाया, कार्यक्रम में प्रोफेसर के सी सिन्हा, डॉ. डी. के. सिंह, श्री भारत मानस, डॉ कुमार गौरव,सरदार इंद्रजीत सिंह, श्री राकेश कुमार रंजन, श्री चुन्नू चंद्रवंशी, डॉ विनय कुमार झा, श्री संतोष शर्मा, श्री राहुल कुमार, श्री स्नेहा राय, चुन्नू चंद्रवंशी, अभिमन्यु मिश्रा , विनय कुमार झा मौजूद रहे।