समेकित क्षेत्रीय कौशल विकास, पुनर्वास एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण केंद्र (सीआरसी), पटना, जो भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के दिव्यांगजन
सशक्तिकरण विभाग (DEPWD) के तहत संचालित होता है, ने अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस 2024 (IDPD) के उपलक्ष्य में आयोजित सप्ताह भर चलने वाले कार्यक्रमों का आज भव्य समापन किया। इस वर्ष के वैश्विक विषय "समावेशी और सतत भविष्य के लिए दिव्यांग व्यक्तियों के नेतृत्व को बढ़ावा देना" के अनुरूप विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया।
समापन समारोह का शुभारंभ माननीय सांसद रविशंकर प्रसाद (पटना साहिब लोकसभा), माननीय विधायक डॉ. संजीव चौरसिया (दीघा विधानसभा क्षेत्र), और पटना की महापौर श्रीमती सीता साहू की गरिमामयी उपस्थिति में दीप प्रज्ज्वलन किया गया । तदउपरांत निदेशक महोदया द्वारा सभी अतिथियों को पुष्प गुच्छ एवं अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत किया। दृष्टि दिव्यांग बालिकाओं द्वारा मुख्य अतिथियों के स्वागत में स्वागत गीत व समूह गान प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए अनेक दिव्यांगजनो द्वारा गीत संगीत व हास्य प्रहसन भी प्रस्तुत किया।
ख़बर से संबंधित वीडियो देखें 👆🏿
कार्यक्रम को प्रारंभ करते हुए संस्थान की निदेशक महोदया द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के विषय को ध्यान में रखते हुए संस्थान द्वारा दिव्यांग जनों के नेतृत्व को बढ़ावा देना, अवसर एवं सहभागिता आदि विषयों पर लोगों का ध्यानाकर्षण
किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. रविशंकर प्रसाद ने अपने संबोधन में कहा, "दिव्यांगजन समाज के प्रगति के अभिन्न अंग हैं। उनके नेतृत्व और योगदान को पहचानना और प्रोत्साहित करना हमारे दायित्व का हिस्सा है।"
संस्थान द्वारा पांच दिवसीय आयोजन की मुख्य झलकियां:
2 से 6 दिसंबर 2024 के बीच आयोजित कार्यक्रमों में शामिल थे:
2 दिसंबर:
पोस्टर, बैनर और नारा लेखन प्रतियोगिताओं के माध्यम से जागरूकता अभियान।
3 दिसंबर:
दिव्यांगजन अभिभावक, विशेष शिक्षक, संस्थान के अधिकारी, कर्मचारी, पुनर्वास विशेषज्ञ,
अध्ययनरत प्रशिक्षणार्थी आदि द्वारा लगभग 350 अधिक प्रतिभागियों द्वारा समावेशिता
और जागरुकता के लिए रैली/ पद यात्रा।
4 दिसंबर:
दिव्यांग छात्र छात्राएं तथा सामान्य बच्चों (प्रशिक्षणार्थी) के साथ समावेशी चित्रकला, पेस्टिंग (चित्रकारी) एवं दिव्यांग लोगों को मानसिक खेलों के माध्यम से समाज में समायोजन हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया।
5 दिसंबर:
संस्थान के छात्रावास प्रांगण में दिव्यांगजनों के लिए खेल प्रतियोगिताएं आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में रविशंकर प्रसाद, डॉ संजीव चौरसिया एवं महापौर श्रीमती सीता साहू जी द्वारा दिव्यांग जनों को सहायक सामग्री व उपकरण वितरण किया गया इस अवसर पर सीआरसी पटना के अधिकारी, कर्मचारी, पुनर्वास विशेषज्ञ, संस्थान में अध्ययनरत प्रशिक्षणार्थी एवं बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
श्रीमती प्रियदर्शिनी
निदेशक