Header Ads Widget

बैठक में नासरीगंज शहर के पूरब वाले कब्रिस्तान की इंतजामिया कमेटी का गठन



जिला ब्यूरो | सासाराम

रोहतास जिलांतर्गत नासरीगंज शहर के वार्ड तेरह में स्थित पूरब वाले कब्रिस्तान की नई इंतजामिया कमेटी का गठन किया गया है। कब्रिस्तान के परिसर में स्थित पूरब वाली मस्जिद में जुमे की नमाज के बाद एक बैठक की गई। जिसमें सर्वसम्मति से वरिष्ठ पत्रकार खुसरू परवेज का चयन कमेटी के अध्यक्ष पद पर किया गया। वहीं शाहिद मलिक को उपाध्यक्ष, मो० इब्राहिम खां को सचिव, इरफान खां उर्फ लंबू को अपर सचिव और जुल्फिकार आलम को सर्वसम्मति से कोषाध्यक्ष के पद पर निर्वाचित किया गया। 

इसके साथ ही इंतजामिया कमेटी के सदस्य के रूप में दिलनवाज अख्तर, शमशाद अहमद परसवी, महताब आलम, परवेज खां और हाजी नजीर साहब को चुना गया है। जबकि स्थानीय मुस्लिम समुदाय के लोग स्वत: ही इस कमेटी के सदस्य माने जाएंगे। लेकिन इंतजामिया कमेटी के पदाधिकारी उक्त कब्रिस्तान के सिलसिले में कोई भी वैध और सकारात्मक फैसले लेने में सक्षम होंगे। नई कमेटी का गठन पूर्व अध्यक्ष मो० मसूद अख्तर के इस्तीफे के बाद किया गया। पूर्व अध्यक्ष ने निजी कारणों से इस्तीफा दिया है। और नई कमेटी के गठन के समय उपस्थित रहे। अन्य गणमान्य लोगों ने भी बैठक में भाग लिया।