पटना। आज दिनांकः- 27 नवम्बर, 2024 को समेकित क्षेत्रीय कौशल विकास, पुनर्वास एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण केन्द्र, पटना, (दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार) सभागार में कृत्रिम अंग एवं प्रत्यंग निमार्ण में आधुनिकीकरण और उन्नत सामग्री विषय पर एक दिवसीय दिव्यांगजन एवं अभिभावक प्रशिक्षण / कार्यशाला का आयोजन डॉ० ललित नारायण, निदेशक एन.आई.एल.डी. कोलकाता के मार्गदर्शन एवं श्रीमती प्रियदर्शिनी, निदेशक, सी.आर.सी. पटना के सानिध्य में कार्यक्रम का विधिवत शुभारंम्भ डॉ. अभय कुमार जायसवाल, सहायक प्रोफेसर, शैक्षणिक प्रभारी, बिहार कॉलेज ऑफ फिजियोथेरेपी एवं आकुपेशनलथेरेपी आदि के कर कमलो द्वारा दीप प्रज्जवलित कर प्रारंम्भ किया गया।
तत्पश्चात् कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम समन्वयक श्री विद्या भूषण, व्याख्याता (भौतिक चिकित्सा) द्वारा आगन्तुक अतिथियों को परिचय कराते हुए कार्यक्रम के विषय पर प्रकाश डाला गया। तद्धपरांत विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. अभय कुमार जयसवाल, सहायक प्रोफेसर, शैक्षणिक प्रभारी, बिहार कॉलेज ऑफ फिजियोथेरेपी एवं आकुपेशनलथेरेपी द्वारा दिव्यांगजनों को कार्यक्रम से लाभान्वित व संस्थान से आधुनिक कृत्रिम अंग और प्रत्यंग प्राप्त कर जीवन को सरल बनाने के लिए प्रेरित किया गया।
आज के विषय विशेषज्ञ विशिष्ट अतिथि डॉ. अभय कुमार जयसवाल जी द्वारा कृत्रिम अंग एवं आधुनिक कृत्रिम अंग प्रत्यंग की उपयोगिता उपयोग करने का सरल तरीका कृत्रिम अंग प्रत्यंग प्राप्त करने के संस्थान आदि विषय पर विस्तार से अभिभावकों में चर्चा किया गया। संस्थान की निदेशक महोदया श्रीमती प्रियदर्शिनी जी द्वारा सी.आर. सी. पटना एवं वयोश्री योजना के अंतर्गत प्रदान किया जाने वाले सहायक उपकरण एवं संस्थान द्वारा विभिन्न योजनाओं आदि पर विस्तार से बताया गया एवं संस्थान द्वारा दिव्यांगता के कुछ विषयों पर सोध कार्य किया जा रहा है बताया गया।
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती स्वर्णलता, फिजियोथेरेपिस्ट द्वारा किया गया। इस अवसर पर संस्थान द्वारा वयोश्री योजना के तहत कुछ दिव्यांगजनों को सहायक उपरकण जैसे- व्हील चेयर, वैशाखी. ए.एफ.ओ. के.एफ.ओ. वॉकर आदि का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम में लगभग 150 से अधिक दिव्यांग लाभार्थी एवं अभिभावक उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ० अनिल कुमार सहायक प्रोफेसर मनौवैज्ञानिक नैदानिक सहायक, डॉ० राजेन्द्र कुमार प्रवीन प्रोफेसर विशेष शिक्षा, श्रीमती चन्द्र माला, स्पीच थिरेपिस्ट, श्री लाल चन्द्र एव संस्थान में संचालित प्रधानमंत्री वयोश्री योजना के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।