Header Ads Widget

डिप्लोमा फार्मेसी एक्जिट किताब का किया विमोचन



संवाददाता - नितीश कुमार

उत्तराखंड राज्य की प्रमुख शिक्षण संस्था SDBIT, Dehradun में कार्यरत रीता सैनी (एसोसिएट प्रोफेसर) ए अनामिका (सहायक प्रोफेसर) डिपार्टमेंट ऑफ फार्मेसी की डिप्लोमा फार्मेसी एक्ज़िट पुस्तक का विमोचन ,प्रो. डॉ. नवीन शेठ (निर्देशक- गुजरात टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी, अहमदाबाद, और डॉ. पंकज शर्मा (तारावती संस्थान, रुड़की संस्था के डायरेक्टर डॉ. शिवनाद पाटिल ने किया। 

शिवनाद पाटिल ने बताया कि रीता सैनी एवं अनामिका बहुत ही मेहनती एवं फामेर्सी के लिए समर्पण भाव से अच्छे शिक्षक के रूप में कार्य कर रहे हैं। यह पुस्तक फामेर्सी के छात्रों के लिए बहुत ही लाभदायक साबित होगी। दोनों की इस उपलब्धि पर संस्था के चेयरमैन श्री. श्रीनिवास नौटियाल व समूह स्टाफ ने बधाई दी। इस मौके पर कालेज का फैकिल्टी स्टाफ व विद्यार्थी उपस्थित थे।