- विश्व का प्रथम डाक टिकट ताम्र टिकट का पहली बार आम जनता के लिए प्रदर्शन।
- दुनिया के लगभग 12000 दुर्लभतम डाक टिकटों का प्रदर्शन जो कि अब तक के राज्य स्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनी का नया कीर्तिमान होगा।
- विश्व के सबसे दुर्लभतम एवं अमूल्य 10 डाक टिकटों में से पांच का प्रदर्शन।
- बहुप्रतिष्ठित पेन्नी ब्लेक डाक टिकट का भी प्रदर्शन।
- सिंध डॉक डाक टिकट को देखने का सुनहरा अवसर
- राज्यपाल श्री राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के कर कमलो द्वारा "BIPEX-2024 का उद्घाटन।
- प्रदर्शनी का प्रथम दिन बिहार के नारी शक्ति को समर्पित ।
- प्रथम बार AR VR के माध्यम से डाक टिकटों का अनूठा डिजिटल प्रदर्शनी
- श्री अनिल कुमार, मुख्य डाक महाध्यक्ष, बिहार द्वारा लिखित 'Glory of Bihar एवं "Postal Heritage of Bihar" नामक पुस्तकों का माननीय राज्यपात के द्वारा विमोचन
- कबूतर पोस्ट के द्वारा राज्यपाल महोदय के द्वारा पत्र का प्रेषण
- हरकारा पोस्ट के द्वारा राज्यपाल महोदय को पत्र का वितरण
- पांच विशेष आवरण का विमोचन एवं चार पिक्चर पोस्टकार्ड का अनावरण
- पटना सहित बिहार के अन्य जिलों के 500 से अधिक स्कूलों के बच्चों के प्रदर्शनी में आगमन
- बच्चों तथा डाक टिकट प्रेमियों के लिए कई निशुल्क प्रतियोगिताएं एवं आकर्षक पुरस्कार।
- प्रदर्शनी में प्रवेश पुर्णतः निशुल्क ।
पटना। आज दिनांक 27-11-2024 को भारतीय डाक विभाग की ओर से दिनांक 28-11-2024 से 30-11-2024 तक आयोजित होने वाली तीन दिवसीय बिहार डाक टिकट प्रदर्शनी BIPEX-2024 के पूर्व संध्यापर ज्ञान भवन पटना में एक प्रेस वार्ता की गयी जिसकी अध्यक्षता श्री अनित कुमार मुख्य डाक महाध्यक्ष, बिहार ने किया।
उनके साथ श्री ए. आई. हैदरी, महाप्रबंधक, वित्त श्री परिमल सिन्हा, पोस्टमास्टर जनरत उत्तरी प्रक्षेत्र श्री मनोज कुमार, पोस्टमास्टर जनरल पूर्वी प्रक्षेत्र श्री पवन कुमार, डाक निदेशक मुख्यालय एवं डाक विभाग के अधिकारीगण मौजूद रहे। श्री कुमार के द्वारा कार्यक्रम की रूप रेखा के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देते हुए बताया गया कि उक्त कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार के प्रथम नागरिक, परम आदरणीय राज्यपाल श्री राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के कर कमलो द्वारा दिनांक 28-11-2024 को अपराह्न 12:30 (PM) बजे किया जायेगा। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि उक्त प्रदर्शनी का प्रथम दिन बिहार का सशक्त महिला नेतृत्व वाला समाज रहेगा, जिसपर पिक्चर पोस्टकार्ड जारी किया जायेगा एवं पद्मभूषण शारदा सिन्हा के सम्मान में अधाजति स्वरूप एक विशेष आवरण का विमोचन किया जायेगा। इसके अलावा बिहार के गौरव चाणक्य, चन्द्रगुप्त और अर्थशास्त्र, वेद और उपनिषद, मौर्यकालीन कला और सिक्के', 'मंडन मिश्र- शंकराचार्य शास्त्रार्थ पर विशेष आवरण जारी किया जायेगा। साथ ही साथ तीन पिक्चर पोस्टकार्ड बिहार के ऋषियों, 'बिहार के शक्तिपीठ तथा बिहार के संगीत पराने भी जारी किये जायेंगे। माननीय राज्यपाल के द्वारा श्री अनिल कुमार, मुख्य डाक महाध्यक्ष बिहार द्वारा लिखित 'Glory of Bihar" एवं "Postal Heritage of Bihar' नामक पुस्तकों का विमोचन किया जाएगा।