न्यूज़ डेस्क। फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र के एक प्रसिद्ध बिल्डर की लाश गुरुवार की देर शाम नाला से बरामद हुआ। मामले की जांच कर रही पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंताजार कर रही है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का खुलासा होगा कि मौत नाले में डूबने से हुई या हत्या है। घटना के बारे में बताया जाता है कि नोहसा निवासी पिनाइकल ग्रुप के मालिक मोहम्मद शब्बीर आजम अपने एक बड़े प्रोजेक्ट के निमार्ण स्थल पर दोपहर में गये हुए थे।
निमार्ण कार्य का जायजा लेते हुए टहल रहे थे कि अचानक से लापता हो गये। कुछ देर बाद उनके कर्मचारी ने पास के नाला के पास मोबाइल देखा। मोबाइल कंपनी के मालिक का था। इसके बाद कर्मचारी उनकी खोज करने लगे, तब देखा की शव नाले में पड़ा है।
शव को निकाल एम्स लेकर भागे, जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस भी पहुंची और छानबीन की। खुला नाला महज एक फीट ही था। पुलिस ने नाले में जमा पानी की भी मापी की। नाले में चार फीट पानी जमा था। पुलिस हर एक पहलू की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, शब्बीर पैसों की लेनदेन का भी काम करता था। परिजनों का कहना है कि जिस नाले से शव मिला है, उसकी लंबाई और चौड़ाई इतनी नहीं है कि डूबने से किसी की मौत हो जाएगी। हत्या कर शव को किसी ने नाले में फेंक दिया है. परिजनों की ओर से बिजनेस पार्टनर और उसके मित्र पर हत्या का आरोप लगाया गया है।