प्रतापगढ़। रामपाल परिसर चिलबिला में चल रही राम कथा के दौरान डॉ.चंद्रेश बहादुर सिंह की पुस्तक का विमोचन भी किया गया।
कथा व्यास द्वारा भगवान श्री कृष्ण जी के द्वारा अनेक राक्षसों के उद्धार की जानकारी दी गई। इसमें पूतना वध विशेष रहा।
कथा का मुख्य आकर्षण राधा कृष्णजी के विवाह का वर्णन रहा।विवाह की दिव्य झांँकी भी दिखाईया गई जिसने भक्तों का दिल जीत लिया।
अमृतकाल के अवसर पर सृजित बहु पुस्तक स्वतंत्रता के अमर सेनानी का अनौपचारिक विमोचन भी किया गया। इस पुस्तक की सबसे मुख्य आकर्षण अंडमान निकोबार में भारत माता के एक दिव्य भव्य एवं नव्य मन्दिर के निर्माण का आह्वान है।
इस मन्दिर का निर्माण जन सहयोग से होने की बात कही गई।
आयोजन में मुख्य यजमान डॉ. हरिकेश बहादुर सिंह के मूल गृह जनपद रायबरेली से महेश दत्त मिश्र, राम सिंह तथा वरिष्ठ अधिवक्ता सूर्य भान सिंह, डा राघवेन्द्र प्रताप सिंह, संतोष कुमार सिंह, अरविन्द कुमार सिंह, के के पाण्डेय आदि की उपस्थित रहे।

0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.