मंडल रेल प्रबंधक आगरा श्री तेज प्रकाश अग्रवाल के दिशा निर्देशन में आगरा मंडल में माह जुलाई से सितंबर -2024 में बिना उचित कारण अलार्म चेन खीचने (ACP) वाले 367 लोंगो पर कार्यवाही करके 41840/- रूपये जुर्माना वसूला गया | माह सितंबर -2024 में बिना उचित कारण अलार्म चेन खीचने (ACP) वालों के विरुद्ध 104 लोंगो पर कार्यवाही करके 5400/- रूपये जुर्माना वसूला गया|
आगरा मण्डल सभी रेल उपयोगकर्ताओं के लिए बेहतर यात्री सुविधाओं को उपलब्ध कराने के क्षेत्र में निरंतर प्रयासरत है| इन्ही प्रयासों के क्रम में आगरा मण्डल के वाणिज्य विभाग एवं रेलवे सुरक्षा बल द्वारा बिना उचित कारण के अलार्म चेन खीचने वालों के विरुद्ध निरंतर सघन चेकिंग अभियान चलाये जा रहे है| जिसमे सितंबर -2024 में आगरा छावनी रेलवे स्टेशन पर 53, आगरा किला स्टेशन पर 09, मथुरा जंक्शन पर 31, कोसीकलां स्टेशन पर 02 व धौलपुर स्टेशन पर 09 लोंगो पर कार्यवाही कर जुर्माना वसूला गया |
रेल प्रशासन अपने सम्मानित यात्रियों से अनुरोध करता है कि बिना उचित एवं प्रर्याप्त कारण के चेन पुलिंग न करें ,ऐसा करना दंडनीय अपराध है | उक्त कृत्य से आपके साथी यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है|
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.