Header Ads Widget

आगरा मण्डल के मथुरा-पलवल खण्ड का इन्टरनल रेलवे सेफ्टी ऑडिट की टीम द्वारा निरीक्षण किया गया



आज दिनांक 24.10.2024 को उत्तर मध्य रेलवे के प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी श्री जे.सी.एस. बोरा के नेतृत्व में मंडल रेल प्रबंधक श्री तेज प्रकाश अग्रवाल के दिशा निर्देशन में आगरा मण्डल के मथुरा-पलवल खण्ड का इन्टरनल रेलवे सेफ्टी ऑडिट मुख्यालय/प्रयागराज की टीम द्वारा निरीक्षण किया गया जिसमें मुख्यालय/प्रयागराज के अधिकारी सीआरएसई श्री सूरज प्रकाश, मुख्य विद्युत लोको इंजी. श्री पी.आर. त्रिपाठी, सीएसई श्री पी.के. वर्मा, मुख्य इंजी./मुख्या. श्री गौरव वर्मा, उप मुख्य परिचालन प्रबंधक/सामान्य श्री एच.के. मोहंती एवं आगरा मण्डल के अधिकारी अपर मण्डल रेल प्रबंधक/इन्फ्रा श्री प्रनव कुमार, वरि.मंडल संरक्षा अधिकारी श्री आफ़ताब अहमद, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजिनियर समन्वय श्री योगेश मित्तल , वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजिनियर सी एंड डब्लू श्री राजकुमार वर्मा, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक फ्रेट श्री कुलदीप मीना, वरिष्ठ मंडल विधुत इंजिनियर टीआरडी श्री धर्मेश कुमार, वरिष्ठ मंडल विधुत इंजिनियर परिचालन श्री पवन कुमार जयंत, वरिष्ठ मंडल इंजिनियर प्रथम श्री नितिन गर्ग एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहें।




सेफ्टी ऑडिट निरीक्षण के दौरान खण्ड में ट्रैक की क्षमता व गुणवत्ता को बारीकी से परखा गया। इसी क्रम में कोसीकलां रेलवे स्टेशन व यार्ड, रूंधी यार्ड के प्वाइंट एवं क्रॉसिंग सं. 201 का सघन निरीक्षण किया। इसके अलावा एलएचएस सं.- 534, लेवल क्रॉसिंग-537/ट्रैफिक व 546/इंजी., गैंग यूनिट सं.-12, कर्व सं.-30 डाउन, गर्डर ब्रिज सं.-1448/1, टीएसएस/होडल एवं एलडब्लूआर सं.-24 डाउन का निरीक्षण किया। इसके साथ ही सेफ्टी ऑडिट टीम द्वारा रूंधी-मथुरा रेल खण्ड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण भी किया। 




उक्त सेफ्टी ऑडिट निरीक्षण के दौरान कार्यरत रेल कर्मचारियों के कार्य सम्बन्धी ज्ञान को भी जांचा गया जो संतोषजनक पाया गया। निरीक्षण टीम द्वारा रेल कर्मचारियों को निर्धारित नियमों एवं मानक पैरामीटर्स का पूर्णतः पालन करने का निर्देश दिया गया। निरीक्षण टीम का उद्धेश्य रेल का परिचालन पूर्णतः संरक्षित पूर्वक करते हुए यात्रीगण की सुविधाओं में भी बढ़ोत्तरी करना रहा है।