पटना। ऑल इंडिया इंसाफ कॉन्फ्रेंस की ओर से आज पटना मे प्रोफेट मोहम्मद साहब की शान में गुस्ताखी करने वाले नरसिम्हा नन्द और रामगिरी जैसे लोगों के विरुद्ध पीस प्रदर्शन किया गया जिसमें इस्लामीक (जज) एदारा-ए शरिया बिहार, झारखंड, बंगाल के काजीए शरियत डॉ अमजद रजा अमजद एवं अन्य वक्ताओं ने भारत सरकार से मांग किया है कि आर्टिकल 14-15 पर अमल करते हुए भारतीय न्याय संहिता की धारा में इस तरह के लोगों के लिए जो सजा है वह इस गुस्ताख ए रसूल को जल्द ही दिया जाए ताकि बिहार और भारत के मुसलमान का सरकार पर भरोसा बना रहे।
ख़बर से संबंधित वीडियो देखें 👆
प्रदर्शन में बैठे बुद्धिजीवियों ने मांग किया के उस आश्रम को सील किया जाए जहां से संविधान का उल्लंघन करते हुए देश की एकता को बिगड़ने का प्रयास हो रहा है वक्ताओं ने कहा कि पूर्व में भी देश के कई संगठनों सहित एदारा-ए शरिया ने भी गुस्ताखे रसूल के खिलाफ कानून बनाने की मांग रखा है हम बिहार के मुख्यमंत्री और राज्यपाल महोदय को मेमोरेंडम देकर भारत सरकार से मांग करते हैं कि इसके लिए शीघ्र कानून पास किया जाए, पूर्व से जेल में बंद निर्दोष मौलाना सलमान अजहरी और कमर उस्मान गनी को सम्मान के साथ रिहा किया जाए और भारतीय न्याय संहिता के अनुसार पैगंबर मोहम्मद साहब की शान में गुस्ताखी करने वाले देश में धार्मिक विवाद को बढ़ावा देने वालों देशद्रोहियों को शीघ्र सजा दी जाए ताकि सरकार का न्याय के साथ विकास का नारा और संविधान की लाज बचा रहे।
भारत के करोड़ों मुसलमानो के (धार्मिक) इमानी जज्बात से खिलवाड़ अब बर्दाश्त से बाहर है हम बिहार के सभी (एम-पी) राज्यसभा सांसद से भी अपील करते हैं कि देश के पार्लियामेंट में इस पर बात करें ताकि मुल्क समेत बिहार में भी हमेशा शांति भाईचारा बना रहे वक्ताओं ने कहा कि हमारा प्रेस वार्ता एक शांति प्रदर्शन है क्योंकि वर्तमान में हमारे हम वतन भाइयों का बड़ा त्यौहार चल रहा है इसलिए हम शान्ती तरीके से चाहते हैं कि हमारी बात हुकूमत तक पहुंचे और उस पर अमल किया जाए।
इस अवसर पर खानकाह फैयाजिया के सज्जादा नशी सैयद गुलाम हुसैन फैयाजी खानकाह एमदिया मंगल तालाब के वाली अहद हाफिज तालिब एमादी खानकाह तकिया शरीफ के सज्जादा नशी आमिर शाहिद सदफ सइद मौलाना सद्दाम हुसैन मुफ्ती गुलाम हुसैन सकाफी सैयद कैफ अततारी शाकिर हुसैन नूरी चर्चित नौजवान लीडर शकील अहमद हाशमी मौलाना शहंशाह मिस्बाही मुफ्ती नबील अख्तर मौलाना जाकिर हुसैन एडवोकेट असगर नजमी एडवोकेट जीशान कलीम मौलाना शकील मौलाना अजमत उल्लाह रहमानी मौलाना सनाउल मुस्तफा नूरी मौलाना शम्स जावेद शादाब हुसैन मौलाना शकील अहमद अशरफी मुफ्ती डॉक्टर मोहसिन रजा मुफ्ती इकराम उल हक डॉ फरीद अमानुल्लाह डॉ नेकी इमाम नायर वारसी शाहबाज अली मुस्तफा रजा जिलानी मोहम्मद अरमान अटारी दिलशाद राजा फरदीन राजा मुनव्वर आलमवे इंसार बाकखो आदि मौजूद रहें।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.