Header Ads Widget

वैश्य अभियंताओ का बापू जयन्ती समारोह




पटना, 02 अक्टूबर, 2024 । केन्द्र एवं बिहार सरकार में कार्यरत एवं अवकाश प्राप्त सैकड़ों  अभियंताओं द्वारा बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन सभागार में बापू की 156वी जयंती  वैश्य अभियंता फोरम के तत्वाधान में धूम धाम से आयोजित की गई।

ख़बर से संबंधित वीडियो देखें 👆


   समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में डॉ (इ०) ध्रुव प्रसाद, पूर्व
निदेशक, विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग, बिहार, इं० के. डी. भगत, पूर्व मुख्य अभियंता, पथ निर्माण विभाग, बिहार, इं० प्रवीण चन्द्र गुप्ता, मुख्य महाप्रबन्धक, बिहार राज्य पथ विकास निगम लिमिटेड, बिहार, इं० भगवत राम, अभियंता प्रमुख सह अपर आयुक्त -सह-विशेष सचिव, ग्रामीण कार्य विभाग, बिहार, इं० सुनील कुमार, प्रबन्ध निदेशक, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम, पटना, इं० उमेश कुमार, पूर्व अभियंता प्रमुख, ग्रामीण कार्य विभाग, बिहार, डॉ० अरूण कुमार भगत, सदस्य-बिहार लोक सेवा आयोग, पटना सहित श्री सुशील कुमार, सदस्य-बिहार विश्वविद्यालय सेवा आयोग ने सम्मिलित रूप में दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया।




सभी मुख्य अतिथियों ने समारोह को सम्बोधित करते हुए सम्मिलित स्वर में कहा कि बिहार का विकास और इसका निर्माण ही हमारा परम कर्त्तव्य होना चाहिये और वैश्य अभियंताओं की इसका निर्वाह पवित्र कर्म मान कर करना चाहिये। वैश्य अभियंता फोरम के अध्यक्ष इं० मुरलीधर प्रसाद ने फोरम के उद्देश्यों को स्मरण कराते हुए कहा कि राष्ट्र निर्माण से बड़ा कोई दूसरा धर्म नहीं है।




समारोह में निम्न अभियंताओं को अभियांत्रिकी क्षेत्र में उनके विशेष योगदान के लिए सम्मानित किया गया-

1. इं0 सुनील कुमार मांझी, कार्यपालक अभियंता (सेवानिवृत )
पथ निर्माण विभाग बिहार, “विशेष तकनीकी कार्य"
2. इं० (डॉ०) दिवाकर भगत, प्राचार्य, राज्य पोलिटेकनिक, शिवहर, "उत्कृष्ठ तकनीकी शिक्षण एवं प्रशिक्षण"