जिला ब्यूरो | सासाराम
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की 155वीं जयंती के अवसर पर हिन्दी के लब्धप्रतिष्ठ कवि डॉ.हरेराम सिंह की पुस्तक "समय से संवाद करता युग" का लोकार्पण रोहतास जिले के नासरीगंज नगर पंचायत के सभागार में ईओ विकास कुमार के करकमलों से संपन्न हुआ। इस अवसर पर श्री कुमार ने कहा कि समय से संवाद करता युग एक लंबी कविता है जो अपने आप में अच्छे संदेश के साथ उपस्थित है। भाव व शब्दों की त्वरा बहुत सुंदर है।
कुछ स्थलों पर मां को इस कविता में जिस तरह प्रस्तुत किया गया है उससे कवि हृदय की गहरी संवेदनशीलता उजागर होती है। ईओ ने कहा कि हाशिए का चांद, रात गहरा गई !, पहाड़ों के बीच से, चाँद के पार आदमी, रोहतासगढ़ के पहाड़ी बच्चे, मुक्ति के गीत, बुद्ध तड़पे थे यशोधरा के लिए, वैशाली की पूनो डॉ.सिंह की पूर्व प्रकाशित काव्य संग्रह हैं। लेकिन न्यू वर्ल्ड पब्लिकेशन नई दिल्ली से प्रकाशित "समय से संवाद करता युग" हिन्दी की सबसे लंबी कविता है। इसलिए भी यह और विशिष्ट बन जाती है। नासरीगंज प्लस टू हाईस्कूल के शिक्षक व लेखक डॉ॰ हरेराम सिंह ने कविता के कुछ अंश का पाठ भी किया।
मौके पर सहायक लोक अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी सोनी राज,शिक्षक अनिल कुमार, प्रभारी प्रधान सहायक रामबाबू कुमार, कवि मुनी लाल, भोला कुमार, देवमुनी प्रसाद, विपिन कुमार पांडे, जितेंद्र कुमार, दीपा और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.