Header Ads Widget

छठ पूजा के अवसर पर विद्युत आपूर्ति हेतु की जा रही तैयारियों की सीएमडी ने की समीक्षा




•छठ घाटों पर अस्थाई 24×7 नियंत्रण कक्ष स्थापित किए जाएंगे

•ट्रांसफॉर्मर खराब/जलने या फीडर के ब्रेकडाउन होने की स्थिति से अविलंब निपटने हेतु आवश्यक सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी

पटना, 24 सितंबर 2024: लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के शुभ अवसर पर निर्बाध, गुणवत्तापूर्ण और सुरक्षित विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए दोनों वितरण कंपनियों द्वारा आवश्यक तैयारियों का कार्य तेजी से प्रगति पर है। विद्युत संरचनाओं के सुदृढ़ीकरण का कार्य युद्धस्तर पर जारी है ताकि पूजा के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो।

बिजली आपूर्ति को सुनिश्चित करने के लिए पॉवर सब स्टेशन, 33 केवी/11 केवी लाइनों की मरम्मत का कार्य सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है, और डिस्ट्रीब्यूशन सब स्टेशन का समुचित निरीक्षण एवं मरम्मती कार्य भी तेजी से किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त, संबंधित शक्ति उपकेन्द्र के 33 केवी एवं 11 केवी ब्रेकरों का एम.आर.टी. टीम द्वारा निरीक्षण कर उन्हें कार्यरत कर दिया गया है।

छठ घाट पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से जर्जर विद्युत लाइनों को बदला जा रहा है। पहुंच पथ में गुजरने वाली 11 केवी की बेयर कंडक्टर लाइनों को कवर्ड कंडक्टर में बदला जा रहा है अथवा उनमें सुरक्षा हेतु गार्ड वायर लगाए जा रहे हैं। भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में लोहे के विद्युत पोलों पर स्पर्षाघात से बचाव के लिए डायलेक्ट्रिक पेंट अथवा पॉलीथीन शीट लगाया जा रहा है, और नंगे तारों को एबी केबल से बदलने का कार्य किया जा रहा है।




भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में स्थित ट्रांसफार्मरों की सुरक्षा के लिए फेंसिंग का कार्य भी तीव्र गति से किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त, छठ पूजा के दौरान विद्युत आपूर्ति में किसी भी प्रकार की समस्या आने पर तुरंत समाधान हेतु आवश्यक सामग्री और ट्रांसफार्मर की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की गई है।

बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के सीएमडी श्री पंकज कुमार पाल ने बताया कि मुख्यालय स्तर पर 24x7 नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जाएगा ताकि आपूर्ति की निगरानी की जा सके और किसी भी आपातकालीन स्थिति का त्वरित समाधान हो सके। जिला और विद्युत प्रमंडल स्तर पर अधिकारी और कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। ट्रांसफार्मर खराब होने की स्थिति में त्वरित बदलाव के लिए पर्याप्त संख्या में ट्रांसफार्मर क्षेत्रीय स्तर पर उपलब्ध हैं।

सुरक्षा के प्रति सजगता रखते हुए, छठ घाट और पहुँच पथ पर आयोजकों द्वारा लगाए जाने वाले अस्थाई विद्युत संयोजनों के लिए पंडाल संचालकों को निर्देशित किया गया है कि वे एमसीबी के माध्यम से अस्थायी विद्युत संयोजन प्रदान करें। साथ ही, लाईटों के लिए सही ऊंचाई बनाए रखने और कनेक्शन तारों में उचित टेपिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

राज्य में कुल 5,597 छठ घाट हैं जिसमें 2,381 घाट एसबीपीडीसीएल एवं 3,216 घाट एनबीपीडीसीएल अंतर्गत है। अब तक 3,000 से अधिक घाटों के विद्युत संरचना का रखरखाव कार्य पूरा कर लिया गया है।

इस अवसर पर सीएमडी श्री पंकज कुमार पाल ने अधिकारियों को सभी संबंधित विभागों से आवश्यक समन्वय बनाए रखने और छठ पूजा के दौरान निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

बैठक में साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के एमडी श्री महेंद्र कुमार, नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के एमडी डॉ निलेश देवरे सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।