उ0प्र शासन की मंशा के अनुरूप रेल यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित कराने के लिए श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे लखनऊ उ0प्र0 के आदेशानुसार,श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक रेलवे प्रयागराज लखनऊ के निर्देशन में,श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक लखनऊ के पर्यवेक्षण एंव श्रीमान पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग आगरा व श्रीमान पुलिस उपाधीक्षक रेलवे अनुभाग आगरा के निर्देशन में प्र0नि0 थाना जीआरपी आगरा कैण्ट के नेतृत्व में खोये हुये व्यक्तियों /बच्चो /समान के क्रम में चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत स्टेशन पर ड्यूटीरत हेड कांस्टेबल गौरव गौतम ने विदेशी नागरिक का बैग मय समान के वापस किया।
घटनाक्रम
दिनांक 24.10.2024 को ट्रेन नबर 12049 गतिमान एक्सप्रेस में ऑस्ट्रेलिया से आए एक ग्रुप के साथी रिचर्ड ली बर्ड का एक बैग रेलवे स्टेशन आगरा कैंट पर उतरते समय सीट पर ही छूट गया है, जिसमें पासपोर्ट,11500 रुपया ,ओर एप्पल आई फोन ओर अन्य डॉक्यूमेंट थे, रेलवे स्टेशन आगरा कैंट के प्लेटफार्म नं0 2 पर ड्यूटी में लगे है0का0 गौरव गौतम को सूचना से अवगत कराया गया, सूचना पाकर है0का0 गौरव गौतम ने काफी प्रयास कर अटेंडर के जरिए ट्रेन के वापस लौटकर दिनांक 25/10/24 को आने पर ऑस्ट्रेलिया ग्रुप के साथी रिचर्ड ली बर्ड से संपर्क कर उनका बैग, सभी समान सहित वापिस किया ऑस्ट्रेलिया ग्रुप के सभी लोगों ने अपने साथी का समान वापिस पाकर खुश हुए तथा ड्यूटीरत है०का०गौरव गौतम और थाना जीआरपी आगरा कैंट के सराहनीय कार्य की प्रशंसा की।
मीडिया सेल
जीआरपी अनुभाग आगरा
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.