Header Ads Widget

बिजली चोरी के मामले में 11 आरोपित, नासरीगंज व कच्छवां थाने में जुर्माना के साथ एफआईआर दर्ज कराई गई



जिला ब्यूरो | सासाराम

रोहतास जिले के नासरीगंज पावर सबस्टेशन में ‌पदस्थापित जेई पंकज कुमार शर्मा ने अमियावर और तुर्कबिगहा गांव में बिजली चोरी के खिलाफ दलबल के साथ छापेमारी की। इस दौरान कुल ग्यारह लोगों को अवैध रूप से बिजली इस्तेमाल करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। बाद में सभी के खिलाफ जुर्माना लगाते हुए जेई ने शाम में लगभग साढ़े छह बजे नासरीगंज और कच्छवां थाने में एफआईआर दर्ज कराई। 

नासरीगंज थाने में दर्ज एफआईआर के अनुसार आरोपितों में अमियावर के इश्तेयाक अंसारी जुर्माना 41277 रूपये, नसरुल्लाह अंसारी जुर्माना 22545 रूपये, जयकिशोर साह जुर्माना 56481 रूपये शामिल हैं। वहीं कच्छवां थाने में दर्ज एफआईआर के अनुसार आरोपितों में तुर्कबिगहा मो० एहसान आलम जुर्माना 60649 रुपये, जुल्फिकार रब्बानी जुर्माना 85878 रूपये, मो० फलिदुल हक जुर्माना 66961 रूपये, मो० शाहिद रजा जुर्माना 7358 रूपये, मो० इसराज खां जुर्माना 55418 रूपये, हाजी अहमद अली जुर्माना 83285 रूपये, मो० जावेद आलम जुर्माना 74251 रूपये और मेहदी इमाम जुर्माना 28148 रुपये शामिल हैं। 

जेई ने बताया कि अवैध बिजली के इस्तेमाल से हो रही राजस्व की क्षति को रोकने के लिए परिसरों में छापेमारी अभियान लगातार जारी रहेगा।