5 सितम्बर 2024, पटना
राष्ट्रीय लोक मोर्चा, बिहार प्रदेश के कैंप कार्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता फजल इमाम मल्लिक की अध्यक्षता में शिक्षक दिवस पर पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन को श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया साथ ही शोषितों, वंचितों, पिछड़ों और गरीबों के हक-हुक़ूक़ की आवाज़ बुलंद करते हुए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले "बिहार लेनिन" अमर शहीद बाबू जगदेव प्रसाद जी के शहादत दिवस पर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता ई० हेमंत कुमार ने जगदेव बाबु को याद करते हुए बताया कि अमर शहीद बाबू जगदेव बाबू ने 90% लोगों की आवाज उठाई उसमें हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई, दलित, पिछड़ों के साथ-साथ स्वर्ण समाज के दबे लोगों लड़ाई लड़ी थी, इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष डा निर्मल कुमार सिंह, मोहन यादव, प्रदेश महासचिव सुभाष चंद्रवंशी, डॉ वीरेंद्र प्रसाद, पप्पू मेहता, अरविंद वर्मा, सचिव अशोक कुशवाहा, अशोक राम, ब्रजनंदन प्रसाद, डॉ अंजली मेहता, गंगा पांडे, गुडडू वर्मा, अमित मेहता, अभिमन्यु कुशवाहा, प्रो प्रताप कुशवाहा, मुन्ना चौधरी, विनोद कुमार पप्पू, मो० आशिक समेत अनेको नेताओं ने दोनों महान विभुतियों को याद किया।
ई० हेमन्त कुमार

0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.