सासाराम | जिला ब्यूरो
रोहतास जिले के नासरीगंज शहर स्थित पीएचसी सह रेफरल अस्पताल के प्रांगण में स्वच्छ भारत अभियान के तहत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ॰ एनके आर्या के नेतृत्व में अधिकारियों व कर्मियों ने झाडू लगा कर साफ-सफाई की। लोगों ने अपने-अपने कक्ष व कमरों के साथ-साथ टेबुल कुर्सी इत्यादि फर्नीचर की भी सफाई करके समाज को स्वच्छता का संदेश दिया।
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान का समाज पर बहुत ही सकारात्मक असर पड़ रहा है। और प्रत्येक व्यक्ति सफाई की जिम्मेदार उठा ले। तो आने वाले दिनों में हम एक ऐसे स्वस्थ्य समाज की परिकल्पना कर सकते हैं। जहां लोग कम से कम संक्रमण वाले रोगों से मुक्त रह सकेंगे।
अभियान में अस्पताल प्रबंधक अनिल कुमार सिंह, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक रूपक कुमार, बीसीएम शकील अहमद के अलावा सभी एएनएम और पारा मेडिकल कर्मी इत्यादि ने भाग लिया।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.