Header Ads Widget

नोखा में हाशमी वेलफेयर फाउंडेशन के बैनर तले एकजुटता सम्मेलन आयोजित



जिला ब्यूरो | सासाराम

बिहार हाशमी वेलफेयर फाउंडेशन की रोहतास जिला इकाई के तत्वावधान में नोखा में एक दिवसीय एकजुटता सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष आसिफ अली ने की‌। जबकि मंच का संचालन समीर हाशमी और वारिस अली ने संयुक्त रूप से किया। प्रदेश उपाध्यक्ष शरफुद्दीन हाशमी के साथ मंच पर उपस्थित अतिथियों ने छात्र-छात्राओं को एक शिक्षा किट और मेडल भेंटकर सम्मानित किया। वहीं फर्स्ट डिवीजन से मैट्रिक पास करने वालों को भी सम्मानित किया गया। 


ख़बर से संबंधित वीडियो 👆

इस दौरान छात्र-छात्राओं के साथ अभिभावकों में भी काफी उत्साह देखा गया। और अभिभावकों ने अपने बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देने का संकल्प लिया। अध्यक्षता कर रहे आसिफ अली ने सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि सामाजिक, आर्थिक, राजनितिक एवं शिक्षा में मजबूती और सुधार के लिए हमें एकजुट होना पड़ेगा। तभी हम एक दूसरे का सहयोग कर आगे बढ़ने की मिसाल दुनिया के सामने रख सकते हैं। उन्होंने कहा कि पटना के सुपर थर्टी की तरह हमारा फाउंडेशन भी संस्था निर्माण की योजना बना रहा है। और इसके लिए फुलवारीशरीफ़ में जमीन खरीदी जाएगी। 

उन्होंने कहा कि हाशमी वेलफेयर फाउंडेशन अपने आयोजन के लिए किसी प्रकार का चंदा या धन संग्रह नहीं करता है। प्रदेश अध्यक्ष ने आश्वासन दिया कि अगले तीन साल में हम संगठन के माध्यम से समाज के शैक्षणिक, आर्थिक और सामाजिक विकास की गति को तेज करने की मुहिम शुरू कर देंगे। सम्मेलन में फाउंडेशन के सरपरस्त गुलाम गौस हाशमी, मोहम्मद निजाम हाशमी, वारिस अली हाशमी, असलम हाशमी, समीर हाशमी, अरमान हाशमी, शाहिद हाशमी, निसार हाशमी, इकबाल हशमी, पिंटु हाशमी, परवेज हाशमी, शहजाद हाशमी और खुर्शीद हाशमी समेत सैंकड़ों लोग उपस्थित थे।