रिपोर्ट - शांतनु कुमार सिंह
जिला - पटना
आज समानता संग्राम समिति के संरक्षक एवं सामाजिक कार्यकर्ता श्री सन्नी सिन्हा ने बिहार निर्माता एवं संविधान सभा के प्रथम अध्यक्ष डॉ सच्चिदानंद सिन्हा को भारत रत्न देने की मांग की है. इसके साथ क्रांतिवीर राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर के विचार एवं साहित्य में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए भारत रत्न सम्मान देने की मांग का समर्थन किया.
उन्होंने आशा व्यक्त की कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार एवं माननीय उप मुख्यमंत्री सह युवा हृदय सम्राट श्री सम्राट चौधरी इस आग्रह पर उचित निर्णय लेते हुए बिहार वासियों की मांग पूर्ण करेंगे.
श्री सन्नी सिन्हा ने पटना के छात्र पर बंगाल में हुए हमले की निंदा करते हुए इस घटना पर त्वरित कार्रवाई करने के लिए बिहार और बंगाल सरकार को धन्यवाद दिया.