जिला ब्यूरो | सासाराम
रोहतास जिले के नगर पंचायत नासरीगंज के सभागार में सशक्त स्थाई समिति की बैठक मुख्य पार्षद शबनम आरा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस दौरान नगर में एक करोड़ पैंसठ लाख रुपये की लागत से सम्राट अशोक भवन के निर्माण और इसके लिए निविदा आमंत्रित किये जाने को प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई। वहीं बैठक में विभिन्न सैरातों से बकाया राजस्व वसूली, दुर्गा पूजा और छठ पर्व पर नगर पंचायत के द्वारा उपलब्ध की जाने वाली सुविधाओं पर विस्तृत विचार विमर्श किया गया।
साथ ही सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पूजा के दौरान जहां शहर की नियमित साफ-सफाई की जाएगी। वहीं पंडालों के निकट डस्टबिन के साथ ही सफाई मित्र तैनात रहेंगे। साथ ही पर्याप्त मात्रा में लाइटिंग की व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा तालाब पर मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स का निर्माण और शहर की मुख्य सड़क स्थित वार्ड एक, दो, चार, पांच, छह, आठ और चौदह में नालों का निर्माण इत्यादि योजनाओं को प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई।
इसके तहत नालों का निर्माण प्रत्येक वार्ड में लगभग 25-25 लाख की राशि से किया जाएगा। सशक्त स्थाई समिति की बैठक के बाद दुर्गा पूजा कमेटी के अध्यक्षों व सदस्यों के साथ भी एक बैठक मुख्य पार्षद की अध्यक्षता में की गई। वहीं मुख्य पार्षद शबनम आरा और उपमुख्य पार्षद कलावती देवी ने कहा कि नगर पंचायत दुर्गा पूजा व छठ पर्व पर नगर वासियों को हर आवश्यक सुविधाएं देने के लिए संकल्पित है।
साथ ही उन्होंने त्योहारों को आपसी सौहार्द और भाईचारे के माहौल में मनाने की अपील आम लोगों से की है। मौके पर ईओ विकास कुमार, सहायक अभियंता कुलदीप कुमार, पार्षद शमशाद अहमद परसवी, कृष्ण प्रसाद, साजिया परवीन, पार्षद सह दुर्गा पूजा कमेटी के अध्यक्ष संतोष प्रसाद, लालबाबू उर्फ संजय कुमार, अजय कुमार, संतोष कुमार और डॉ॰ अमरेंद्र कुमार इत्यादि उपस्थित थे।