Header Ads Widget

बिजली चोरी के आरोप में एक दर्जन के खिलाफ एफआईआर दर्ज



जिला सांवाददाता | सासाराम

रोहतास जिले के नासरीगंज पावर सबस्टेशन में पदस्थापित जेई पंकज कुमार शर्मा ने दल बल के साथ अमियावर गांव में बिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान एक दर्जन लोगों को अपने परिसर में बिजली चोरी करते रंगे हाथों पकड़ा गया। बाद में जेई ने सभी के खिलाफ स्थानीय थाने में एफआईआर दर्ज कराई। आरोपितों में गोपाल सिंह, शुभम कुमार, अरविंद सिंह, नीतू देवी, ममता देवी, बबिता देवी, रंगलाल साह, पवन कुमार सिंह, राजू प्रसाद, रूपेश कुमार, राजकुमार साह और हरिनारायण सिंह शामिल हैं। इनके खिलाफ नौ हजार चार सौ तैंतालीस रूपये से लेकर तिहत्तर हजार चार सौ पचहत्तर रूपये तक का जुर्माना भी ठोंका गया है। जेई ने बताया कि राजस्व की क्षति को रोकने के लिए बिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी अभियान जारी रहेगा।