जिला संवाददाता | सासाराम
रोहतास के सिविल सर्जन डॉ॰ मणिराज रंजन ने नासरीगंज शहर स्थित पीएचसी सह रेफरल अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने ओपीडी व आईपीडी की स्थिति और यहां इलाज के लिए रोजाना आने वाले मरीजों की संख्या, भरती होने वाले मरीजों की संख्या, प्रसव वार्ड में भरती मरीजों की संख्या, लक्ष्य के अनुसार टीकाकरण की स्थिति, एक्सरे व पैथोलाॅजी सेवा की हालत, दवाओं की उपलब्धता, एंबुलेंस सेवा की स्थिति व एंबुलेंस के द्वारा अस्पताल से ले जाए गये व अस्पताल लाए गये मरीजों की संख्या, और डाक्टरों व कर्मियों की कार्य कुशलता इत्यादि का गहनता से जायजा लिया। साथ ही उन्होंने रेफरल अस्पताल व पीएचसी में पदस्थापित चिकित्सकों की संख्या की जानकारी भी ली।
इस दौरान सिविल सर्जन ने उपस्थित चिकित्सकों व प्रबंधकों को और बेहतर कार्य करने हेतु महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने निर्देश दिया कि एपीएचसी और हेल्थ वेलनेस सेंटर(एचडब्लूसी) में भी कार्य सुचारु रूप से चलने चाहिए। इसके पूर्व उन्होंने एपीएचसी पड़ुरी का भी निरीक्षण किया। वहीं सिविल सर्जन के अस्पताल के प्रांगण में पहुंचते ही चिकित्सकों व कर्मियों में हड़कंप मच गया। मौके पर डॉ॰ मुसर्रत जहां, डॉ॰ ज्ञान रंजन, अस्पताल प्रबंधक अनिल सिए, बीएचएम रूपक कुमार सिंह, बीसीएम शकील अहमद और प्रखंड लेखा प्रबंधक मो० शफीक इत्यादि उपस्थित थे।