Header Ads Widget

सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ कार्यक्रम के तहत रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन



जिला संवाददाता | सासाराम

रोहतास जिले के नगर पंचायत नासरीगंज के द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 अभियान के तहत सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ कार्यक्रम को लेकर नगर के वार्ड पांच स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में छात्र-छात्राओं के बीच रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के द्वारा स्वच्छता के संदेश को प्रभावशाली बनाने और समाज के बीच सुंदर व रचनात्मक ढंग से स्वच्छता का महत्व बताने की पहल की गई। 

इस अवसर पर विजेता प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य पार्षद शबनम आरा, वार्ड पार्षद आशा देवी, जयनंदन प्रसाद, कार्यपालक पदाधिकारी विकास कुमार, स्वच्छता पदाधिकारी सोनी राज, राहुल कुमार, बिपिन कुमार पांडेय, स्कूल के प्रधानाध्यापक जावेद अख्तर, शिक्षक बिहारी प्रसाद, कुमारी प्रियंका वर्मा और पुष्पा कुमारी इत्यादि उपस्थित थे।