शोक- संवेदना
पटना। पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य के के निधन पर लालू प्रसाद, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव सहित राजद परिवार के वरिष्ठ नेताओं ने शोक संवेदना प्रकट की है
पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य के निधन पर राजद परिवार ने गहरी शोक संवेदना प्रकट की है ,और कहा कि इनके निधन से राष्ट्र को अपुरणीय क्षति हुई है।
इनके निधन का समाचार सुनकर राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव, सांसद डॉ मीसा भारती, पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव, प्रदेश अध्यक्ष श्री जगदानंद सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री उदय नारायण चौधरी, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी, पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री जयप्रकाश नारायण यादव,राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता प्रोफेसर मनोज कुमार झा, राष्ट्रीय महासचिव श्री श्याम रजक, श्री भोला यादव,सांसद राज्यसभा श्री संजय यादव,प्रदेश उपाध्यक्ष श्री शिवचंद्र राम, प्रदेश के प्रधान महासचिव श्री रणविजय साहू , प्रदेश राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव , प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद,सहित अन्य नेताओं ने इनके निधन पर गहरी शोक संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि इनके निधन से राष्ट्र को अपूरणीय क्षति हुई है । साथ ही पश्चिम बंगाल की राजनीति में जो खालीपन आया है उसको भरना मुश्किल है।
(एजाज अहमद )
प्रदेश प्रवक्ता ,
राजद ,बिहार
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.