पटना, 23 अगस्त 2024 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार आज नालंदा जिला के हरनौत में जदयू के प्रदेश महासचिव श्री संजय कांत सिन्हा जी के आवास पर जाकर उनकी माताजी स्व० पार्वती देवी के श्राद्धकर्म में शामिल हुये। मुख्यमंत्री ने स्व० पार्वती देवी जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी और शोक संतप्त परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना भी दी।
इस अवसर पर सांसद श्री कौशलेन्द्र कुमार, विधान पार्षद श्री संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी, विधायक श्री कृष्ण मुरारी शरण उर्फ प्रेम मुखिया, विधान पार्षद श्री रविन्द्र कुमार सिंह, पूर्व विधायक ई० सुनील, पूर्व विधायक श्री चन्द्रसेन कुमार, जदयू नेता ई० अशोक सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.