Header Ads Widget

नासरीगंज नगर पंचायत कार्यालय में सशक्त स्थाई समिति की बैठक हुई संपन्न



जिला संवाददाता | सासाराम

रोहतास जिले के नासरीगंज नगर पंचायत कार्यालय के सभागार में सशक्त स्थाई समिति की विशेष बैठक संपन्न हुई। इसकी अध्यक्षता मुख्य पार्षद शबनम आरा ने की। इस दौरान नगर में लाइब्रेरी स्थापित करने पर चर्चा करते हुए इसके लिए भूमि आवंटित कराने हेतु संबंधित एवं सक्षम पदाधिकारी को पत्र जारी करने का प्रस्ताव लिया गया। 

वहीं सर्वसम्मति से नगर में दस स्थलों पर वाटर वैट लगाने, गांधी मैदान स्थित विशाल जलमीनार से जलापूर्ति बहाल करने के लिए इसकी तकनीकी दिक्कतों को दूर करने हेतु निविदा आमंत्रित करने और निविदा प्राप्त करने के बावजूद विभिन्न जगहों पर नाली-गली का निर्माण कार्य नहीं कराने वाले संवेदकों का नाम सेक्यूरिटी राशि जब्त करते हुए काली सूची में डालने का प्रस्ताव पारित किया गया। साथ ही नगर के बस स्टैंड में सवारी वाहनों के ठहराव को लेकर सख्ती से कानून का अनुपालन किये जाने का निर्णय लिया गया। 

बैठक में पंद्रह अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन कार्यक्रम धूमधाम से आयोजित करने पर का भी निर्णय लिया गया। बैठक के दौरान दर्शक दीर्घा में दस आम लोग उपस्थित थे। मौके पर ईओ विकास कुमार, सशक्त स्थाई समिति के सदस्य उपमुख्यपार्षद कलावती देवी, साजिया परवीन, शमशाद अहमद परसवी, कृष्णा प्रसाद, नगर पंचायत कर्मी रामबाबू कुमार और जितेंद्र कुमार इत्यादि उपस्थित थे।