Header Ads Widget

BN कॉलेज हॉस्टल के गेट पर गोलीबारी, दो हॉस्टलों के छात्रों के बीच वर्चस्व की लड़ाई




पटना। राजधानी का इलाका फिर एक बार गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा है। मामला पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र से जुड़ा है। जहां एक बार फिर से दो हॉस्टलों के छात्रों के बीच वर्चस्व की लड़ाई नें फायरिंग की गई है।

हालांकि फायरिंग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने चार खोखा बरामद किया है। साथ ही पूरी घटना की पड़ताल के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है।

पीरबहोर थानाध्यक्ष मो. हलीम ने बताया

इस गोलीबारी की घटना की पुष्टि करते हुए पीरबहोर थानाध्यक्ष मो हलीम ने बताया कि गुरुवार को 3 बजे दोपहर में गोलीबारी की सूचना बीएन कॉलेज होस्टल के छात्रों ने दी थी। जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची थी। मामले की तहकीकात के दौरान बीएन कॉलेज होस्टल के छात्रों द्वारा बताया गया है कि बीएन कॉलेज होस्टल के कुछ छात्रों का विवाद सैंदपुर छात्रावास के छात्रों के साथ हुआ था, जिसके सैदपुर छात्रावास के छात्रों द्वारा बीएन कॉलेज होस्टल के गेट पर आकर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई है। हालांकि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।




पुलिस को बीएन कॉलेज हॉस्टल के छात्रों द्वारा 4 खोखा घटना स्थल से उठा कर दिया गया है, जिसे पुलिस ने कब्जे में लिया है। वहीं पुलिस घटना की जांच में घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल मामले की पड़ताल में जुटी है।