- भारत सरकार की राज्यों के लिए विशेष सहायता योजना की पहली किस्त जारी
- विजेंद प्रसाद यादव उर्जा, योजना एवं विकास मंत्री बिहार सरकार ने केंद्र सरकार द्वारा जारी विशेष सहायता योजना की पहली किस्त जारी करने पर आभार जताया
पटना, 9 अगस्त 2024
2024-25 में पूंजी निवेश के लिए राज्यों को विशेष सहायता की योजना के तहत दी जाने वाली राशि का पहली किस्त केंद्र सरकार द्वारा जारी कर दी गई है। इसमें ऊर्जा विभाग की स्कीमों के लिए जारी राशि 462.00 करोड़ रुपये है।
इस योजना के भाग-1 के अंतर्गत 2024-25 में पूंजी निवेश के लिए राज्यों को विशेष सहायता की योजना तहत बिहार के लिए कुल 3651.12 रुपये जारी किया गया है। प्रथम चरण में बिहार में विभिन्न योजनाओं के लिए स्वीकृत कुल राशि 5532.00 है।
इस योजना के तहत ऊर्जा विभाग के लिए कुल स्वीकृत राशि 700 करोड़ रुपये है। पहली किस्त के रूप में जारी की गई 462.00 करोड़ रुपये की राशि से अपनी स्वीकृत योजनाओं को आगे बढ़ाने में ऊर्जा विभाग को सहूलियत होगी। इस राशि का प्रयोग जल जीवन हरियाली अंतर्गत ग्रिड कनेक्टेड रूफ टॉप सोलर पावर प्लांट एवं नये ग्रिड निर्माण सहित अन्य योजनाओं में किया जाएगा।
श्री बिजेंद्र प्रसाद यादव उर्जा, योजना एवं विकास मंत्री बिहार सरकार ने केंद्र सरकार द्वारा जारी विशेष सहायता योजना की पहली किस्त जारी करने पर आभार जताते हुए कहा कि इस सहायता से मिली राशी से उर्जा के क्षेत्र में बिहार के विकास को एक नई गति मिलेगी ।
इसी तरह इस राज्यों को विशेष सहायता की योजना तहत पहली किस्त के रूप में बिहार में सड़क निर्माण के लिए 990 करोड़ रुपये, ग्रामीण कार्य के लिए 990 रुपये, स्वास्थ्य के लिए 462 करोड़ रुपये, शिक्षा विभाग के लिए 330 करोड़ रुपये, जल संसाधन के लिए 219.12 करोड़ रुपये, लोक स्वास्थ्य एवं अभियंत्रण के लिए 198.00 करोड़ रुपये जारी किये गये हैं।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.