Header Ads Widget

पटना में दो बच्चों की हत्या, इलाके में भारी बवाल




न्यूज़ डेस्क। राजधानी पटना से बड़ी खबर आई है। बेऊर थाना क्षेत्र में दो दिनों से लापता दो बच्चों की लाशें मिलने से सनसनी फैल गई है। बच्चे शनिवार से लापता थे। पुलिस को रात में सूचना दी गई थी। सवेरे उन दोनों के शव मिलने के बाद कोहराम मच गया।

दो बच्चों का शव मिलने के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया। परिजनों ने पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि मैं गर्दनीबाग़ थाना में आवेदन लेकर पहुंचा लेकिन वहां मौजूद पुलिस अधिकारियों ने आवेदन नहीं लिया।




लालू पेट्रोल पंप के पास लोगों ने सड़क आगजनी की और रोड जाम कर दिया। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस पहुंच गई है और लोगों का हंगामा जारी है। परिजनों का आरोप है कि बच्चों की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है और शवों को पानी भरे गड्ढे में फेंक दिया गया। प्रशासन का कहना है कि पहली नजर में डूबकर मौत का मामला लगता है।

घटना की पुष्टि करते हुए बेउर थाना प्रभारी सह प्रशिक्षु डीएसपी ने बताया कि गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के रहने वाले दो बच्चों की लाश मिली है। इनकी पहचान विवेक कुमार (12) और प्रत्युष कुमार (11) के रूप में हुई है।

उनका यह भी आरोप है कि पुलिस ने समय रहते बच्चों की खोजबीन नहीं की। अब शव मिलने के बाद जब पुलिसकर्मी के खिलाफ नारेबाजी और हंगामा होने लगा, तब अब पटना पुलिस ने चौंकाने वाला दावा किया है। इघर एसएसपी का कहना है कि बच्चों की हत्या नहीं हुई है बल्कि उनकी डूबने से मौत हुई है। साथ ही मामले को शांत करने के लिए यह भी कहा कि डूबने से मौत होने पर बिहार सरकार की तरफ से जो चार लाख की राशि दी जाती है, वह परिजनों को मिलेगा।