पटना । पटना के बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन में विश्व संबाद केंद्र, बिहार द्वारा आद्य पत्रकार देवर्षि नारद स्मृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान 'लोकतंत्र और नागरिक कर्तव्यबोध' विषयक संगोष्ठी के साथ साथ पत्रकार सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया.
इस अवसर के दैनिक जागरण समूह के कार्यकारी संपादक विष्णु प्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि पत्रकारिता व्यवसाय नहीं उद्यम है. नारद व पत्रकारिता का रूपायन करने वाली संस्था विश्व संवाद केंद्र असाधारण संस्था है। नारद का शब्दार्थ जल देने वाला है। वाल्मीकि रामायण से पता चलता है कि समय के साथ शब्दों के अर्थ बदलते हैं। जल यानी पारदर्शिता और पारदर्शिता से शुचिता व पवित्रता आती है। फिर इससे ज्ञान आता है। नारद ज्ञान का दान करते हैं, कर्म की ओर प्रेरित करते हैं। वे सदा चलायमान रहते हैं। उनके हाथ में करताल सुर व लय का संदेश देता है। कॉपीराइटिंग में वैसा ही सुर व लय होना चाहिए।
इस दौरान पत्रकारिता के लिए देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद पत्रकारिता सम्मान बीबीसी के पूर्व संवाददाता मणिकांत ठाकुर को, एक्सक्लुसिव रिपोर्टिंग के लिए केशवराम भट्ट पत्रकारिता सम्मान दैनिक भास्कर की युवा पत्रकार निधि तिवारी को तथा बाबूराव पटेल रचनाधार्मिता दैनिक जागरण के छायाकार बीरेंद्र विश्वकर्मा को प्रदान किया गया।

0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.