- जन सुराज अभियान में हो रहे खर्चे को लेकर प्रशांत किशोर का तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला, कहा, -
- तेजस्वी यादव को जन सुराज का चमकता हुआ उजला टेंट 5 स्टार दिखता है, अगर इस गर्मी में खुद एक दिन भी टेंट में रहना पड़ जाए तो खटिया से उठेंगे नहीं
पटना: जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर के ऊपर बीते दिन तेजस्वी यादव ने हमला करते हुए कहा कि प्रशांत किशोर अपने जिला अधिकारियों को पैसे देते हैं पदयात्रा में चल रहे लोगों को 5 स्टार की सुविधा देते हैं इसी पर प्रशांत किशोर ने तेजस्वी यादव को आईना दिखाते हुए कहा कि माननीय नेता तेजस्वी यादव ने कहा प्रशांत किशोर के लोग पदयात्रा के समय 5 स्टार टेंट में रहते हैं। मैं इतने लोगों के सामने बोल रहा हूं क्योंकि आप वो हैं जो खुद उन टेंट में रह रहे हैं।
एक दिन तेजस्वी यादव को टेंट में रहना हो तो अगले दिन खटिया से उठेंगे नहीं। तेजस्वी यादव को बाहर से उजला चमकता हुआ दिखता है तो उन्हें 5 स्टार लगता है। तेजस्वी यादव को पता नहीं है कि वहां पर लड़के किन परेशानी में अपना जीवन खफा रहे हैं, मगर ये बात तेजस्वी यादव को समझ नहीं आएगा। तेजस्वी यादव ने बिहार को 5 स्टार जैसा छोड़ा कहां है? 5 स्टार टेंट में रहें यही सपना लेकर तो आज वो इन टेंट में रह रहे हैं।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.