पटना। बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पुलिस अधिकारी के बेटे की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के एजी कॉलोनी की है. घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधिकारी के बेटे के घर में देर रात शराब पार्टी हुई थी.
इस पार्टी में दूसरे लोग भी शामिल थे. इसके बाद आज पुलिस अधिकारी के बेटे का शव बरामद किया गया है.
वहां से शराब की बोतलें और आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया। फ्लैट में रहने वाले सभी लोग फरार हैं।
ऐसा माना जा रहा है कि शुक्रवार की रात फ्लैट में जमकर जश्न मनाया गया था। इसी दौरान आपस में झड़प हुई होगी,1 जिसके बाद आर्यन की हत्या कर दी गई होगी।
पटना पुलिस के अधिकारियों के अनुसार पार्टी के दौरान ही विवाद में उसकी हत्या की गई है. पुलिस ने मौके से आपत्तिजनक चीज भी बरामद की है. पटना पुलिस की माने तो पार्टी के दौरान कोई युवती भी मौजूद थी. फिलहाल पुलिस ने मौके से आपत्तिजनक सामानों को जप्त करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए आईजीआईएमएस भेज दिया है.
इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए डीएसपी सचिवालय साकेत कुमार ने बताया कि आज सुबह यानि 8 जून को पुलिस को सूचना मिली एजी कॉलोनी मार्केट के पास एक मकान में शव मिला है. उसके सत्यापन के लिए जब पुलिस पहुंची तो देखा कि एक फ्लैट था उसमें बाहर से ताला लगा हुआ था. जब ताला तोड़ा गया तो अंदर में एक शव पड़ा हुआ था. शुरुआती जांच में ऐसा लगा रहा है कि रात में यहां कुछ लोगों ने मिलकर शराब पार्टी की होगी और उसके बाद किसी बात को लेकर विवाद हुआ होगा और इसी मामले में हत्या हुई होगी. साकेत कुमार ने बताया कि हमलोग हर एंगल से जांच कर रहे हैं.
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.