- मतदान दिवस तक विशेष सफाई अभियान आयोजित
- दिन में सीएनडी वेस्ट की जाँच एवं रात में उठाव करेंगे निगम कर्मी
- मेनहॉल का सर्वे कर लगाए जाएंगे प्री कास्ट ढक्क्न
पटना- 26 मई 2024
आम लोक सभा निर्वाचन-2024 के क्रम में पटना नगर निगम क्षेत्र में 1 जून को मतदान निर्धारित है। इस अवसर पर पटना नगर निगम के सम्पूर्ण वार्डों, सेक्टर एवं सभी मतदान केन्द्रों का विशेष सफाई अभियान दिनांक-25-05-2024 से 29-05-2024 तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
पटना नगर निगम द्वारा वार्ड में प्रतिदिन कूड़ा की साफ-सफाई करायी जा रही है, परन्तु वार्ड में यत्र-तत्र कंस्ट्रक्शन वेस्ट के कूड़े को फेके जाने के कारण वार्ड की सफाई अपूर्ण प्रतीत होता है। उक्त के आलोक में प्रत्येक वार्ड को सीएनडी वेस्ट से मुक्ति के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत संबंधित वार्ड नोडल पदाधिकारी के नेतृत्व में प्रत्येक वार्ड के सफाई निरीक्षक, सेक्टर पर्यवेक्षक के द्वारा प्रत्येक दिन में सेक्टर वार अपने-अपने वार्ड में यत्र-तत्र पड़े सीएनडी वेस्ट की सूची एवं जिओ टैग फोटोग्राफ लेकर का संकलन करेंगे। रात्रि पाली में वार्ड नोडल के नेतृत्व में सभी जोनल निरीक्षक, सफाई निरीक्षक एवं सेक्टर पर्यवेक्षक सीएनडी वेस्ट का सेक्टरवार उठाव सुनिश्चित करेंगे। संबंधित कार्यपालक पदाधिकारी, नगर प्रबंधक एवं मुख्य सफाई निरीक्षक वार्ड वार वाहन यथा- टीपर (407), जेसीबी एवं बॉबकैक्ट तथा आवश्यकता के अनुसार अन्य संशाधन उपलब्ध करायें गए है ।
सर्वें कर की पता लगाएंगे मेनहॉल की स्थिति
पटना नगर निगम को स्थानीय व्यक्तियों के द्वारा भी मेनहॉल, कैचपीट के ढ़क्कन तोड़ने तथा चोरी करने की शिकायत भी प्राप्त होती है। उपरोक्त परिस्थिति में उक्त अभियान के तहत् सभी मेनहॉल के ढक्कन, कैचपीट एवं बॉक्स नाला का क्षतिग्रस्त स्लैब के मरम्मति के दिशा में सर्वे करते हुए मरम्मति कराने का निर्णय लिया गया है।
इसके लिए सभी संबंधित वार्ड नोडल पदाधिकारी द्वारा संबंधित माननीय वार्ड पार्षद से समन्वय स्थापित कर वार्ड के सफाई निरीक्षक तथा सेक्टर पर्यवेक्षक के साथ प्रत्येक दिन अपने-अपने वार्ड में सेक्टर वार खुले मैनहोलों/ कैचपीटों/ बॉक्स नाला का क्षतिग्रस्त स्लैब की पहचान करेंगे एवं जिओ टैग फोटोग्राफ लेते हुए पप) वार्डों में खुले मैनहोलों कैचपीटों की पहचान करते हुये उसकी सूची तैयार करेंगें। इसके बाद प्री कास्ट ढक्क्न लगाए जाएंगे।