- पप्पू यादव ने सारण चुनावी हिंसा की पीड़ितों से पीएमसीएच जाकर की मुलाकात
- पीड़ितों के परिजनों कोई बेहतर इलाज के लिए किया 25 – 25 हजार रूपये की आर्थिक मदद
- मौके पर बीजेपी नेता राजीव प्रताप रूडी पर गरमाए पप्पू यादव ने बिहार पुलिस से की उनकी गिरफ्तारी की मांग
पटना, 22 मई 2024 : पूर्व सांसद पप्पू यादव ने आज सारण चुनावी हिंसा में घायल लोगों से पटना के पी एम सी एच अस्पताल में जाकर मुलाकात की और घटना को लेकर दुःख व्यक्त किया. इस मौके पर उन्होंने घायल लोगों के परिजनों को ढाढस बंधाया और इलाज के लिए तत्काल उन्हें 25 – 25 हजार रूपये की आर्थिक मदद दी. इसके बाद पप्पू यादव सारण के लिए प्रस्थान कर गये.
इससे पहले उन्होंने कहा कि यह घटना दुःख है और यह चुनाव के दौरान फैलाई गई जातीय उन्माद का नतीजा है. लोकसभा चुनाव के दौरान नेताओं ने चुनाव जीतने के लिए जमकर नफरत बांटे हैं. उसी की परिणति है कि सारण गोलीकांड है. उन्होंने कहा कि इस घटना में दोषी जो भी है, उस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो. और बांकी लोगों से आग्रह है कि आपस में लड़ने से कोई फायदा नहीं है. हम सबों से शांति बनाये रखने की अपील करते हैं.
वहीँ, पप्पू यादव ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट X पर बीजेपी नेता राजीव प्रताप रूडी पर हमला बोला और उनके बयानों की निंदा की. उन्होंने लिखा कि रूडी जी, आप जाहिलों की तरह क्यों बात कर रहे हैं? गोलियां चलती रहेगी तो देश और बिहार की आप अपनी सरकार एवं प्रशासन को बंगाल की खाड़ी में फेंक दीजिए! हां आप कमज़ोर नहीं हैं, हत्यारा कमज़ोर कैसे होगा? पप्पू यादव ने आगे लिखा कि बिहार पुलिस तत्काल इस व्यक्ति को गिरफ़्तार करे। यह व्यक्ति कह रहा है आत्मरक्षा में गोलियां चलती रहेगी, मतलब क्या बिहार में जंगलराज है ?

0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.