Header Ads Widget

पटना साहिब लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी का बयान : शहर को विकास की जरूरत




पटना। पटना साहिब लोकसभा सीट से महागठबंधन ने लंबे इंतजार के बाद कांग्रेस से अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है, कांग्रेस इस बार पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार के बेटे अंशुल अविजित को पटना साहिब से टिकट दिया है। अब अंशुल अविजित का मुक़ाबला सीधे तौर पर बीजेपी के वरिष्ठ और वर्तमान में सांसद रहे रवि शंकर प्रसाद से होने वाला है।


ख़बर से संबंधित वीडियो देखें 👆

अंशुल अविजित की बात की जाए तो अविजित कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं। किसी मुद्दे पर भी उनकी प्रतिक्रिया तथ्यपूर्ण व राजनीतिक शुचिता वाली होती है। इतिहास व राजनीति शास्त्र पर वे अच्छी पकड़ रखते हैं और वे कैंब्रिज विश्वविद्यालय से एमफिल व पीएचडी कर चुके हैं। राजनीति उन्हें विरासत में मिली है। सासाराम के आठ बार सांसद रह चुके देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री जगजीवन राम के नाती अंशुल की दादी सुमित्रा देवी भी बिहार सरकार के पहली महिला कैबिनेट मंत्री रह चुकीं हैं इसके अलावा सासाराम की दो बार सांसद रह चुकी लोकसभा की पूर्व स्पीकर मीरा कुमार के पुत्र अंशुल अविजीत को कांग्रेस ने इनकी योग्यता के आधार पर रवि शंकर प्रसाद के खिलाफ मैदान में उतारा है।

पटना साहिब लंबे समय से बीजेपी की यह सीट मानी जाती रही है। वर्तमान में इस सीट से रवि शंकर प्रसाद सांसद हैं अगर रवि शंकर प्रसाद की बात की जाए तो रविशंकर प्रसाद सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के बहुत वरिष्ठ नेता हैं और उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर पार्टी के बहुत महत्वपूर्ण संगठनात्मक पदों पर कार्य किया है, जिसमें राष्ट्रीय महासचिव, पार्टी के मुख्य प्रवक्ता और मीडिया प्रभाग के प्रमुख शामिल हैं। वह अक्सर राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मीडिया पर दिखाई देते हैं। कैबिनेट मंत्री के रूप में वह सरकार के प्रवक्ता भी हैं। वह व्यापक रूप से यात्रा करने वाले व्यक्ति हैं और उन्होंने विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलनों और संयुक्त राष्ट्र में भारत का प्रतिनिधित्व भी किया है।

आरएन न्यूज़ से बातचीत करते हुए अंशुल अविजित ने बताया के पटना शहर को खूबसूरत और अंतरराष्ट्रीय शहर जैसी सुविधाएं देना उनका लक्ष्य है साथ ही उन्होंने बताया कि कई दशक बीत जाने के बाद भी बिहार की राजधानी को एक मास्टर प्लान तक नहीं मिला है जिस कारण शहर में जल जमाओ की स्थिति बनी हुई है। शहर के विकास के लिए आईटी हब की भी जरूरत है जो यहां नहीं है ।

अंशुल अविजित ने बताया की चुनाव जीतने के बाद वह दिल्ली में अधिक समय ना देकर अपने क्षेत्र में अधिक समय देगें और जनता के बीच ही रहूंगा जिससे इनके क्षेत्र में अधिक से अधिक विकास हो सके।

फिलहाल अंशुल अविजित के ताल ठोकने के बाद पटना साहिब लोकसभा सीट से अब रोमांचक मुकाबला होने जा रहा है।