Header Ads Widget

श्री सुशील कुमार मोदी के निधन पर शोक


श्री सुशील कुमार मोदी के निधन पर शोक
-------------------------
भाजपा उपाध्यक्ष व राज्यसभा सांसद डॉ.  भीम सिंह ने पूर्व उप मुख्यमंत्री श्री सुशील कुमार मोदी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि मोदी जी नाम और व्यवहार दोनों दृष्टिकोण से सुशील थे. उनके निधन से बिहार ने एक कुशल राजनेता और भाजपा ने एक सक्षम नेतृत्व खो दिया है.  मेरी तो व्यक्तिगत क्षति हुई है. जब भी मिलते थे बड़े प्यार से पूछते थे, ' कैसे हैं भीम सिंह जी?' काफ़ी दुःखद है कि यह प्रेमसिक्त वचन अब मुझे कभी सुनने को नहीं मिलेगा. 

[ डॉ. भीम सिंह]