न्यूज़ डेस्क। एक्टर अन्नू कपूर अभिनीत फिल्म हम दो हमारे बारह को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. इस फिल्म को लेकर मुस्लिम संगठनों ने नाराजगी जताई है और इसे कश्मीर फाइल्स की तरह एक वर्ग को टारगेट करने वाली फिल्म करार दिया है.
समाज में मुस्लिम महिलाओं की स्थिति दिखाने के लिए बनाई गई फिल्म हम दो हमारे बारह फिल्म का पहला टीजर रिलीज होने के बाद से इस्लामी कट्टरपंथी इस पर भड़के हुए हैं.
क्या दंगा कराना चाहते हैं ?
कई मुस्लिम संगठनों ने फिल्म ना रिलीज करने की चेतावनी दे दी है. रजा एकेडमी के संस्थापक और प्रमुख अल्हाज मुहम्मद सईद नूरी ने ऐसी फिल्में नहीं दिखाई जानी चाहिए. इस फिल्म में मुसलमानों और शरिया कानून का मजाक उड़ाया गया है. हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं. उन्होंने निर्देशक कमद चंद्रा और निर्माता राधिका जिफिल्स से आग्रह किया कि वे इस फिल्म को प्रदर्शित न करें. इससे देश की अमन-चैन को खतरा है. उन्होंने कहा कि क्या वे हिंदू और मुसलमान के बीच दंगा कराना चाहते हैं? यह फिल्म सात जून को सिनेमा घरों में रिलीज हो रही है.
ख़बर से संबंधित वीडियो में 👇
नहीं लगने देंगे पोस्टर
हजरत ख्वाजा गरीब नवाज वेलफेयर महाराष्ट्र के सेक्रेटरी युसूफ अंसारी ने कहा कि एक समुदाय को बदनाम करने के लिए यह फिल्म बनाई जा रही है इससे मुस्लिम समाज को ठेस पहुंचेगी. हम दो और हमारे बारह जो यह फिल्म महाराष्ट्र और मुंबई में किसी भी सिनेमा घर, सोशल मीडिया, पोस्टर कहीं लगने नहीं देंगे, जो यह फ़िल्म के डायरेक्टर और अभिनेता हैं क्या वह मुस्लिम हैं? उन्होंने कहा कि हम मुंबई में फिल्म क्या इसका पोस्टर तक नहीं लगने देंगे.
लिया जा रहा धर्म का सहारा
उन्होंने कहा कि इससे पहले भी केरल फाइल्स फिल्म के जरिए गलत बातें बताई गई थीं. उन्होंने कहा कि रोजगार विकास शिक्षा कि बात न करते हुए धर्म को बीच मे लाया जा रहा है. मौलाना अब्दुल रहमान जियाई ने कहा कि रजा एकेडमी ने फिल्म को बैन करने के लिए हम कानूनी विकल्पों पर काम कर रहे हैं. एकेडमी ने फिल्म को प्रतिबंधित करने के लिए सेंसर बोर्ड को पत्र भी लिखा है.
क्या है 'हम 2 हमारे 12' फिल्म की कहानी
अपकमिंग फिल्म 'हम 2 हमारे 12' एक सोशल ड्रामा फिल्म है जिसका निर्देशन कमल चंद्रा ने किया है. वहीं फिल्म के निर्माता रवि गुप्ता, बीरेंद्र भगत और संजय नागपाल हैं. यह फिल्म मुस्लिम महिलाओं के एक गंभीर विषय के मुद्दे पर बनाई गई है. दिन ब दिन बढ़ रही भारत की आबादी एक चिंता का विषय बन गया है. इसी पर यह फिल्म फिल्माया गया है जो एक विशेष समुदाय की तरफ इशारा कर रहा है. दरअसल, इस फिल्म में ज्यादा बच्चे पैदा करना और मुस्लिम महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करने की कहानी दिखाई गई है जिसके वजह से इसका काफी विरोध हो रहा है. इस फिल्म को लेकर मुस्लिम संस्था के सेक्रेटरी युसूफ अंसारी का कहना है कि, इस फिल्म के जरिए एक समुदाय को बदनाम किया जा रहा है इससे मुस्लिम समाज को ठेस पहुंचेगी.
रोंगटे खड़े कर देंगे फिल्म के धमाकेदार डायलॉग
'हम 2 हमारे 12' फिल्म के टीजर वीडियो में एक मौलवी एक सभा में मुस्लिम महिलाओं के बारे बताते हुए नजर आ रहे हैं. टीजर वीडियो में वो कहते हैं कि, अल्लाह फरमाते हैं कि तुम्हारी औरत तुम्हारी खेती है और तुम जिस तरह चाहे इस पर अपनी खेती करो और अपने लिए नए कमल आगे भेजो. औरत अगर हमल की हालत में भी हो और शोहर उसे अपने पास बुलाए तो औरत को ना कहने की इजाजत नहीं है. वो आगे कहते हैं, औरत सिर्फ और सिर्फ अपने शौहर के फरमाबरदार के लिए पैदा की गई है क्योंकि खुदा की तरफ से दुनिया का सबसे बड़ा तोहफा मर्द है. औरतें सलवार के नाड़े की तरह होने चाहिए जब तक अंदर रहेंगी बेहतर रहेगी.
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.